राजद कार्यालय में मनाई गई पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. रघुवंश प्रसाद की पुण्यतिथि, जगदानन्द ने तैल चित्र पर माल्र्यापण कर दी श्रद्धांजलि

??????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????

पटना। आज राजद कार्यालय में पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह की पुण्यतिथि मनाई गई। वही इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह ने तैल चित्र पर माल्र्यापण कर कहा कि डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह संस्थापक पार्टी के वरिष्ठ नेता थे। उनका जन्म वैशाली जिला के शाहपुर में 6 जून, 1946 को हुआ था। वे डॉ. राममनोहर लोहिया, जननायक कर्पूरी ठाकुर तथा जय प्रकाश नारायण के साथ काम किये। वे लोकनायक जयप्रकाश नारायण के आन्दोलन में सक्रिय रहें। वे 1977 से 1979 तक बिहार के उर्जा मंत्री रहे। वे लोकदल के अध्यक्ष बनें। वे 1985 से 1990 तक लोक लेखा समिति के अध्यक्ष रहे। वे 5 बार लोकसभा के सदस्य रहें। ठेठ और गवई अंदाज से डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह की पहचान थी। उनकी राजनीति के केन्द्र में गरीब, पिछड़े और ग्रामीण वर्गों के लोग रहें। वे केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री के रूप में मनरेगा मैन कहलाए और ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों का जाल बिछाकर विकास की एक नई अध्याय लिखी। वही इस अवसर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुलबारी सिद्दीकी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चैधरी, राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक, भोला यादव, बिनू यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष वृषिण पटेल, डॉ. अनिल सहनी, मंत्री इसराईल मंसुरी, समीर कुमार महासेठ, प्रदेश प्रधान महासचिव रणविजय साहू, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, प्रदेश महासचिव डॉ. कुमार राहुल सिंह, प्रमोद कुमार राम, मदन शर्मा, फैयाज आलम कमाल, बल्ली यादव, खुर्शीद आलम सिद्दीकी, डॉ. प्रेम कुमार गुप्ता, संजय यादव, भाई अरूण कुमार, अभिषेक कुमार सिंह, प्रदेश सचिव प्रमोद कुमार सिन्हा, विभिन्न प्रकोष्ठों के अध्यक्षों में अरविन्द कुमार सहनी, अशोक कुमार गुप्ता, विजय कुमार यादव, रीतू जायसवाल, कुमर राय, महेन्द्र प्रसाद विद्यार्थी, संतोष भारती, गोपाल कुमार गुप्ता, आयुष अग्रवाल, विनोद यादव, उपेन्द्र चन्द्रवंशी, जेम्स कुमार यादव, मनोज यादव, राजेन्द्र यादव सहित सैंकड़ों नेता कार्यकर्ता शामिल थे।

About Post Author

You may have missed