सरकारी सेवकों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का फैसला स्वागतयोग्य : उमेश कुशवाहा

पटना। बिहार जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश के नेतृत्व में बिहार सरकार द्वारा सरकारी सेवकों एवं पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी का फैसला स्वागतयोग्य और प्रशंसनीय कदम है। प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता आहुत कैबिनेट की बैठक में इस ऐतिहासिक और अतिमहत्वपूर्ण फैसले को मंजूरी दी गई है। उन्होंने बताया कि इस निर्णय से राज्य में 4।5 लाख से अधिक कार्यरत सरकारी कर्मचारियों एवं करीब 6 लाख पेंशनभोगियों को आर्थिक लाभ पहुंचेगा। प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि मौजूदा समय में जिस प्रकार महंगाई आसमान छू रही है उसे ध्यान में रखकर नीतीश कुमार ने यह सराहनीय फैसला लिया है। उन्होंने आगे कहा कि हमारी सरकार प्रदेश के जनता की हितों को लेकर सदैव संवेदनशील और गंभीर रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के निर्णय से बिहार की जनता में खुशी की लहर दौड़ गई है। इससे सरकारी कर्मचारियों को आर्थिक सहूलियत प्रदान होगा और अनियंत्रित महंगाई के प्रभाव से निपटने में सहायता मिलेगी। उन्होंने आगे कहा कि राज्य के सरकारी कर्मचारी राज्य की अर्थव्यवस्था के रीढ़ होते हैं। लिहाजा उनकी आवश्यकताओं को समझना व उनकी पूर्ति करना सरकार की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। जिसका मिशाल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पेश किया है।

About Post Author

You may have missed