बेगूसराय में रंगदारी नहीं देने पर मुखिया पर अपराधियों का जानलेवा हमला, गंभीर रूप से हुए ज़ख़्मी

बेगूसराय। बिहार के बेगूसराय जिलें में बेखौफ अपराधियों ने एक मुखिया जनप्रतिनिधि के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। अपराधियों द्वारा 50 हज़ार रंगदारी नहीं देने पर ये हमला किया गया। इतना ही नहीं अपराधियों ने उसके वृद्ध मां को भी बेरहमी से पीट पीटकर जख्मी कर दिया। घटना मटिहानी थाना क्षेत्र के रामपुर गांव की है। घायल मुखिया की पहचान सैदपुर पंचायत के मुखिया अमानत शाह और उसकी मां रूष्ण आरा के रूप में की गई है। मुखिया ने बताया कि बीती रात वह अपने घर जा रहा था। उसी दरमियान घर के पास ही गांव के ही चार पांच बदमाशों ने घेर कर पिस्टल के बट से पिटाई करने लगे। यह देख कर जब मेरी मां ने मेरे बीच-बचाव करने के लिए पास आई तो उसको भी पिस्टल के बट से मारकर सर फोड़ दिया और जान मारने की धमकी देने लगा मेरे पास 1हजार रुपए पॉकेट से निकाल लिया और 50 हजार रुपए की रंगदारी मांग करने लगा। अपराधियों के द्वारा बोला कि अगर रंगदारी नहीं दोगे तो जान से मार देंगे। इस डर से मेरी मां ने 10 हजार रुपए घर से ला कर दिया। तब अपराधियों ने जान बक्सा। फिलहाल मुखिया और उसकी मां का इलाज एक नर्सिंग होम में चल रहा है। इसकी सूचना मटिहानी थाना को लिखित दे दिया गया है। वही मटिहानी थाना अध्यक्ष विवेक भारती ने बताया कि सैदपुर के मुखिया के द्वारा एक आवेदन दिया गया उस फिलहाल उस आवेदन के उपरांत पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है।

About Post Author

You may have missed