September 17, 2025

पटना में दो दिन से लापता मजदूर का शव रेलवे ट्रैक से बरामद, हत्या या आत्महत्या की गुथी सुलझाने में जुटी पुलिस

पटना। राजधानी पटना में अपराधिक घटनाए रुकने का नाम नहीं ले रही है। अपराधी पूरी तरह से बेखौफ हो चुके हैं। पटना में बदमाशों के अंदर से पुलिस का खौफ पूरी तरह से समाप्त दिख रहा है। जिसका नतीजा यह है कि आए दिन हत्या, लूट और डकैती जैसी घटनाएं हो रही है। ताजा मामल पटना सटे बिहटा का है। जहां दानापुर रेल मंडल के सदिसोपुर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर दो दिन से लापता एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। वही मृतक युवक की पहचान बिहटा थानाक्षेत्र के कन्हौली गांव निवासी नंदकुमार चौधरी के पुत्र अनिल चौधरी के रूप में हुई है। वही इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। वही इस घटना की जानकारी मिलने के बाद दानापुर RPF की टीम मौके पहुंची व शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। हालांकि, घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। वही इधर हत्या होने के बाद शव मृतक के घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। आक्रोशित परिजनों ने कन्हौली गांव के सरमेरा पथ के पास लाश को रखकर जाम कर दिया व अपराधी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। लगभग 3 घंटे की जाम के बाद पुलिस के आश्वासन मिलने पर परिजनों ने सड़क जाम हटाया और यातायात को चालू कराया। वही इधर, घटना को लेकर मृतक के भाई लक्ष्मण चौधरी ने बताया कि मेरा भाई प्रतिदिन मजदूरी करने जाता था और वो राज मिस्त्री था। वह बिहटा के श्रीरामपुर जाया करता था। मृतक के भाई ने बताया कि मुझे लगता है कि गोली मार कर हत्या की गई है और शव को रेलवे ट्रैक पर फेंका गया है। बदमाशों ने मेरे भाई की गोली मार कर हत्या की है। उन्होंने आगे कहा की अपराधी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए हमलोगों ने रोड को जाम किया था। हमे न्याय चाहिए। वही इधर ट्रैक पर पड़े शव को रेल कर्मियों ने बेलचा से हटाकर फेंका। जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। साथ में जांच भी की जा रही है कि गोली मारी गई है या नहीं। उसके बाद बेरहम तरीके से ट्रैक से शव को बाहर फेंका जा रहा है।

You may have missed