पटना के होटल में फंदे से लटका मिला शव : OBC के ब्रांच मैनेजर पद पर कार्यरत युवक ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
पटना। राजधानी पटना में आज एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। बता दे की शहर के एक होटल के कमरे में युवक ने ख़ुदकुशी कर लिया है। होटल के कमरे में पंखे से शव लटका मिला है। वही शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गयी है। वही यह पूरी घटना पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र के एक होटल की बताई जा रही है। इस घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गयी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गयी है। वही युवक के कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है। जिसमे युवक ने मौत का जिम्मेवार एक युवक को बताया है। वही इस नोट के मुताबिक, मृतक नोएडा सेक्टर 22 स्थित OBC में ब्रांच मैनेजर के पद पर कार्यरत था। उसे एक युवक नकली पेपर देकर लोन दिलाने का दवाब बना रहा था। हालाँकि, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। वहीँ मामले की जांच में जुट गयी है।


