जहरीली शराब से हुई मौतों पर लोजपा (रा) ने व्यक्त की गहरी शोक संवेदना, चिराग ने कह- मुख्यमंत्री नीतीश है जिम्मेदार

पटना। पूर्वी चंपारण के तुरकौलिया, पहाड़पुर, सुगौली व हरसिद्धि थाना क्षेत्र में जहरीली शराब से हुई दो दर्जन लोगों की मौत और चार दर्जन लोगों के बीमार होने की घटना को लोजपा (रा) ने गंभीरता से लिया है। बता दे की पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने सभी मृतकों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है और बीमार लोगों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की है। वही चिराग ने प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी के नेतृत्व में एक जांच दल को घटना स्थल पर रवाना किया है, जो पीड़ित परिजनों से मिलकर मामले की विस्तृत जानकारी लेगी। वही चिराग ने इस घटना के लिए सीधे-सीधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहराया है। वही इस घटना के बात बताते हुए चिराग ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कई सवाल पूछे हैं जिनमें पहले की घटनाओं का भी जिक्र है। वही चिराग ने नीतीश कुमार से पूछा की मुख्यमंत्री जी, पूर्व में भी कई जिलों में मौतें हुई थी उसका आपने क्या समाधान निकाला। आज समाचार के माध्यमों से सूचना प्राप्त हुई है की मोतिहारी में जहरीली शराब पीने से लगभग दर्जन लोगों की मृत्यु हुई है। बताएं मुख्यमंत्री जी इन मौतों का जिम्मेदार कौन? वही आगे चिराग ने पूछा की मुख्यमंत्री जी! बिहार में ऐसी परिस्थिति को देख कर देश आपको प्रधानमंत्री के रूप में कैसे स्वीकार करेगा?’ बता दे की बिहार में शराबबंदी के बाद जहरीली शराब से हो रही मौतों पर लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान पहले भी चिंता जाहिर कर चुके है। वही चिराग इन मामलों को देश के संसद में भी उठा चुके हैं। घटनाओं पर गंभीर चिराग देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के समक्ष बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की भी मांग रख चुके हैं।

About Post Author

You may have missed