दहेज के लिए भेंट चढ़ी एक और बेटी : 2 वर्ष पहले हुई थी शादी, ससुराल वालों ने गला दबाकर की हत्या, साक्ष्य छिपाने के लिए शव को जलाया

बेतिया। बिहार के बेतिया में एक नवविवाहिता की दहेज के लिए हत्या कर दी गई। वही इसके बाद साक्ष्य छिपाने के लिए शव को जला दिया गया। वही यह पूरा मामला सिरिसिया ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत एकरहिया गांव का है। जहां रविवार के दिन एक नवविवाहिता की दहेज के लिए उसके ससुराल वालों ने गला दबाकर हत्या कर दी। गांव के सरेह में ही शव को जला दिया। वही इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर सिरिसिया ओपी थाना मामले की जांच में जुटी हुई। वही मृतका के पिता मुआली राम ने सिरिसिया ओपी थाना में आवेदन देकर न्याय का गुहार लगाया है। वही उन्होंने पुलिस को दिया आवेदन में बताया है कि वो अपनी बड़ी बेटी आशा कुमारी की शादी 9 दिसंबर 2020 को सिरिसिया ओपी के एकरहिया गांव निवासी शिवनाथ राम के पुत्र धर्मेंद्र कुमार से कराई थी। उस समय मैं अपनी शक्ति के अनुसार दहेज भी दिया था। उनका आरोप है कि शादी के बाद से ही बेटी के ससुराल वालों द्वारा लगता दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था। रविवार के दिन मेरे बेटी को दमाद और उनके माता-पिता और घरवालों द्वारा मिलकर दहेज के लिए गला दबाकर हत्या कर दिया। वही साक्ष्य छिपाने की नीयत से शव को जला दिया है। वही पुलिस को आवेदन मिलते ही एक्शन में आ गई। एकरहिया गांव में पुलिस पहुंचकर जहां शव जलाया गया है, वहां जांच की। साथ ही गांव में लोगों से पूछताछ की। वही इस घटना के बाद मृतका का पति और सास-ससुर घर छोड़कर फरार हैं। इस मामले में सिरिसिया ओपी थाना अध्यक्ष विकास तिवारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है घटनास्थल पर पुलिस पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है जो भी दोषी होंगे उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

About Post Author

You may have missed