October 29, 2025

पटना में दलित युवक की गोली मारकर हत्या, अंबेडकर की मूर्ति लगाने में हुआ था विवाद

पटना। दानापुर में दलित युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि अंबेडकर की मूर्ति को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था। उसको लेकर ही रामनवमी को ट्रांसफॉर्मर की लाइट काटकर फायरिंग की गई। इस घटना में एक शख्स की मौत हो गई। मकसूदपुर गांव में 14 अप्रैल को डॉक्टर भीम राव अंबेडकर की जयंती मनाई जा रही थी। उस दौरान कुछ लोग बार-बार ट्रांसफॉर्मर से लाइट काट रहे थे। जयंती मना रहे लोगों ने इसका विरोध किया। आपसी बहस के बाद मामला शांत हो गया। रामनवमी की दोपहर में फिर से दोनों पक्षों में मारपीट हुई। फिर देर शाम में दोनों पक्षों के बीच ईंट पत्थर के साथ लाठी डंडे चले। रात करीब 11 बजे एक पक्ष ने ट्रांसफार्मर से बिजली काटकर तीन से चार राउंड फायरिंग की। इस फायरिंग में विक्रम नाम के युवक को एक गोली जा लगी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के भाई विजय कुमार ने बताया कि गांव में हम लोग डॉ. भीम राव अंबेडकर का मंदिर बना रहे थे। वहीं 14 अप्रैल को जयंती के दिन मंदिर बनाने का विरोध कर बिजली काट दी गई थी। जिसका हम लोगों ने विरोध किया था। कल देर शाम अचानक से उन लोगों ने मारपीट शुरू कर दी और रात में बिजली काटकर फायरिंग की गई। इस दौरान एक गोली मेरे भाई को जा लगी। जिससे उसकी मौत हो गई। विक्रम गुजरात में काम करता था। 5 अप्रैल को छुट्टी लेकर घर आया हुआ था। शाहपुर थानाध्यक्ष मनीष आनंद ने बताया कि बीती रात दियारा के मकसूदपुर गांव में गोली चलने की सूचना मिली। इसमें एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई। जबकि एक युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया। उसे पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि अंबेडकर की मूर्ति की स्थापना को लेकर सड़क किनारे चबूतरा बनाया जा रहा था। जिसका गांव के यादव पक्ष के द्वारा विरोध किया जा रहा था। इसको लेकर गोलीबारी की गई है।

You may have missed