मसौढ़ी में देसी शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने जब्त किया ऑटो

पटना। राजधानी पटना के आसपास ग्रामीण इलाकों में शराब की तस्करी हो रही है। लोकसभा चुनाव के दौरान पुलिस की धर पकड़ के बाद भी शराब तस्कर सक्रिया है। वे नये नये जुगाड़ लगाकर शराब की तस्करी कर रहे हैं। मसौढ़ी ने पुलिस ने तीन तस्कर को गिरफ्तार किया। वो देसी शराब को पॉलिथीन में भरकर ऑटो के जरिए पटना डिलीवरी करने जा रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर यह छापेमारी की गयी। पुलिस ने ऑटो जब्त कर लिया है। मसौढ़ी थाना क्षेत्र के नियामतपुर गांव के पास एक ऑटो में 14 पॉलिथीन से भरी हुई शराब को ऑटो से पटना डिलीवरी करने जा रहा था। पुलिस ने सभी शराब तस्करों को रंगे हाथ दबोच लिया। उनके पास से कुल 300 लीटर देसी शराब जब्त की गयी। शराब तस्करों ने बताया कि पटना के मीठापुर, जक्कनपुर और पटना सिटी में शराब की डिलीवर करता था। गिरफ्तार शराब तस्कर में धनरूआ के चंदा पर का विक्की कुमार, जहानाबाद का करन और तीसरा मसौढ़ी का रहने वाला है। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एक्साइज पुलिस लगातार विभिन्न गांव में छापेमारी अभियान चलाकर शराब तस्करों को गिरफ्तार कर रही है। शराब माफिया में इन दिनों हड़कंप मचा हुआ है। ड्रोन और डॉग स्क्वायड के सहारे नदी, आहार, पईन के किनारे शराब बनाने की जानकारी मिल रही है। जानकारी के बाद घेराबादी करते हुए लगातार छापेमारी करने में जुटी है। उत्पाद विभाग गांव-गांव में अभियान चला कर देसी शराब बनाने वालों को गिरफ्तार कर रहा है। शराब भठ्ठियां ध्वस्त की जा रही है।

About Post Author

You may have missed