चिराग पर तेजस्वी की सफाई, कहा- मंच से उन्हें किसी ने कुछ नहीं कहा, मुझे किसी का अपमान बर्दाश्त नहीं

पटना। राजनीति में भाषा की मर्यादा टूट रही है। जमुई में तेजस्वी यादव की चुनावी सभा के दौरान किसी समर्थक ने चिराग पासवान की मां के लिए गाली जैसे शब्दों का प्रयोग किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोजपा रामविलास राष्ट्रीय अध्यक्ष और जमुई के सांसद चिराग पासवान ने इस पर भावुक प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि मेरे सामने कोई राबड़ी देवी या मीसा भारती के बारे में अपशब्द बोलता तो कभी बर्दाश्त नहीं करता। इसके बाद अब इस मामले में तेजस्वी यादव का भी बयान सामने आया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि चिराग पासवान को कौन गाली दे रहा है। यदि मेरे कानों में इसकी आवाज आती तो मैं बर्दाश्त नहीं करता। तेजस्वी यादव ने कहा कि चिराग पासवान जी को गाली किसने दिया। हमने तो नहीं दिया। मैंने वो वीडियो देखा है किसी ने मुझे भेजा था तो उसमें यह देखा गया की पब्लिक में कोई कुछ बोल रहा है मंच से तो किसी ने उनको कुछ नहीं कहा। अब पब्लिक में कोई दे रहा है तो उसमें क्या कहा जा सकता है। वैसे तो लोग मेरे बारे में भी बना कर दे सकता है। इसलिए बात का बतंगड़ क्यों बनाना। तेजस्वी यादव ने कहा कि यदि मरे सामने कोई कहा होता और मेरे कान में यह बात आती तो इसको कोई टोलरेट करता है क्या? चुनाव के दौरान कौन बेवकूफ़ होगा जो ऐसी बातें करेगा। यह सब पब्लिक नीचे है और पब्लिक में कौन है क्या है वह अपना वीडियो बना रहा है वह वीडियो पब्लिक में से आया है ना तो इसमें मैं क्या कह सकता हूं। तेजस्वी ने कहा मैं मंच से भाषण दे रहा हूं हजारों लोग हैं और हजारों लोगों में से कोई एक नीचे से वीडियो बनाकर कुछ बोल रहा है। यह नहीं कि वह वीडियो मंच से डाला जा रहा है। तो इसमें क्या मतलब रह जाता है। ऐसे तो कितने लोग हम लोगों को गाली देते रहता है दिन रात। इसलिए यदि कोई नीचे पब्लिक से कोई कुछ बोलता है तो उसका कोई महत्व नहीं रह जाता है। वहीं, जंगलराज को लेकर तस्वीर ने कहा कि 10 साल से केंद्र में उनकी सरकार है उनके सांसद हैं उनके विधायक हैं इसके बावजूद उनका जंगलराज लग रहा है इससे अधिक उनको क्या कहा जा सकता है। यह तो अपने ही सरकार पर सवाल उठा रहे हैं। इसमें अधिक उनको क्या ही कहा जा सकता है जब उन्हें अपने ही सरकार पर भरोसा नहीं तो मैं क्या कह सकता हूं। उधर, नीतीश कुमार के चुनाव प्रचार में नहीं जाने के सवाल पर कहा कि मुख्यमंत्री जी को लेकर मैं कुछ नहीं बोलूंगा वह हमारे लिए आदरणीय हैं। लेकिन यह बात आप सब लोग जानते हैं कि उन्हें के दल में दो-चार लोग जो हैं उनकी वजह से मुख्यमंत्री साहब की छवि जो है उसको धूमिल किया जा रहा है। नीतीश कुमार का इस्तेमाल किया जा रहा है और जब समय आएगा तो यदि मैं किताब लिखूंगा तो उन नाम का जिक्र भी करूंगा। मैं उनके बेटे के साथ के तरह हमेशा खड़ा था लेकिन कुछ लोगों को या नागवार गुजरा कि मैं उनके साथ क्यों खड़ा हूं।

About Post Author

You may have missed