November 20, 2025

फर्जी बिजली बिल के नाम पर साइबर अपराधियों ने शुरू की नई ठगी, आप भी रहे सावधान

भागलपुर। साइबर ठगों ने लोगों को ठगने का नया-नया तरीका अपना रहा है। अब बिजली उपभोक्ताओं को अपना निशाना बनाने का प्रयास कर रहा है। बिजली विभाग का कर्मचारी बनकर अब वह बैंक खाता खाली करने में लगे हैं। घर की बिजली काटने के नाम पर उपभोक्ताओं को मैसेज भेज रहा है। ये नए मामले बिहार के भागलपुर से सामने आ रहे हैं। जिले के खंजरपुर के अरुण कुमार झा सहित शहर के कई उपभोक्ताओं को बिजली कनेक्शन बिल बकाया होने की वजह से काट देने की चेतावनी भरा मैसेज कर दिए गए नंबर पर वह संपर्क करने की बात कह रहा है। मोबाइल नंबर पर काल करके संपर्क किया गया तो साइबर ठगों ने कहा कि बिजली बिल को अपडेट करना होगा और अपडेट के नाम पर ओटीपी भेजने की बात कही।

विभागीय अधिकारियों ने सतर्क रहने की दी सलाह, मैसेज का नही दे जबाब

जब इस मामले पर बिजली अधिकारी से संपर्क करने पर उन्हें जानकारी मिली कि यह फर्जी मैसेज है और विभाग की ओर से इस तरह का कोई मैसेज उपभोक्ताओं को नहीं भेजा जा रहा है। शिकायत मिलने पर विद्युत विभाग के अधिकारियों ने उपभोक्ताओं को सतर्क किया है। वही मोजाहिदपुर प्रमंडल के अभियंता स्वर्णिम कुमार ने ने कहा कि यदि किसी के फोन पर बिजली काटने को लेकर कोई मैसेज आता है तो वे उसका जवाब नहीं दें। इसलिए कि विभाग द्वारा ऐसा कोई मैसेज नहीं भेजी जा रही है। यह भी बताया कि लोगों को एक मोबाइल नंबर से मैसेज आ रहा है, जिसमें कहा जा रहा है कि आज रात 9 बजे से 10 बजे तक आपका बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा। इसलिए कि आपका पिछले महीने का बिल अपडेट नहीं है। मोबाइल नंबर पर फोन करें। जिस नंबर पर फोन करने कहा जा रहा है वह बिजली विभाग का है ही नहीं। इससे साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, भागलपुर आपूर्ति क्षेत्र का कोई लेना देना नहीं है।

You may have missed