PATNA : साइबर अपराधियों बिना ओटीपी के महिला का क्रेडिट कार्ड किया साफ़, इंश्योरेंस रिन्यूअल के नाम पर 1.25 लाख लुटे

पटना। राजधानी पटना में साइबर अपराधियों का खेल लगातार जारी है। इस बार साइबर अपराधियों की शिकार एक महिला हुई है। साइबर अपराधियों ने महिला के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर 1.25 लाख रुपए का चुना लगा दिया। जबकि, क्रेडिट कार्ड महिला के पास था। जब से यह घटना हुई, तब से महिला परेशान है। पीड़ित महिला पटना सिटी के खांजेकला थाना इलाके की रहने वाली है। रियल स्टेट की एक कंपनी में जॉब किया करती थी। कोरोना काल में इस महिला की नौकरी चली गई। डाकबंगला चौराहा के पास स्थित एक्सिस बैंक में उसका अकाउंट है। उसी अकाउंट के आधार पर क्रेडिट कार्ड बना है। महिला के अनुसार बात 12 मई की है। वो स्कूटी चला रही थी। उसी बीच उसे एक कॉल आया। इंश्योरेंस रिन्यूअल करने की बात कॉलर की तरफ से की जा रही थी। उस वक्त स्कूटी चलाने की वजह से महिला सही तरीके से बात नहीं कर पाई। 4 दिन पहले जब वो किसी काम से बैंक गई, तब पता चला कि उसके क्रेडिट कार्ड से रुपए निकल गए।
रुपए काटे जाने का कोई मैसेज मोबाइल पर नहीं आया, फिर भी खाली हुआ अकाउंट
वही इसके साथ-साथ महिला का दावा है कि रुपए काटे जाने का कोई मैसेज भी उनके मोबाइल पर नहीं आया। ये रुपए दो बार में कटे हैं। इस मामले के सामने आने के बाद से महिला थाना का चक्कर लगा रही है। पहले वो खांजेकला थाना गई। पर वहां पुलिस ने उसका केस लेने से मना कर दिया। कहा गया कि जिस इलाके में बैंक है, उसी थाना में केस दर्ज होगा। अब महिला कोतवाली थाना पहुंची है। उसने अपनी लिखित शिकायत को थाना में जमा कर दिया है। कोतवाली थाना की पुलिस अब इस केस की जांच कर रही है।

About Post Author

You may have missed