September 17, 2025

पटना में अवैध रेल टिकट का कारोबार करने वाला साइबर कैफे संचालक गिरफ्तार, कई यूजर आईडी जब्त

पटना। फतुहा रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने रेल टिकट के अवैध कारोबार में शामिल साइबर कैफे संचालक को गिरफ्तार किया है। मौके से 15 रिजर्वेशन टिकट, कंप्यूटर, प्रिंटर और एक स्मार्टफोन बरामद हुआ है। गुप्त सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की गई है। आरपीएफ इंस्पेक्टर विनोद कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि इनपुट के आधार पर थरथरी पुलिस के सहयोग से संयुक्त तौर पर छापेमारी की गई। थरथरी बाजार के पास से साइबर कैफे संचालक रविन्द्र प्रसाद के पुत्र रवि प्रभात को गिरफ्तार किया गया। रवि पर आरोप था कि उसने अलग-अलग यूजर आईडी से आरक्षित टिकट बनवाया है। जिसकी कीमत करीब 20 हजार रुपए है। कैफे संचालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। रेल अधिनियम की धारा 143 के तहत जेल भेज दिया गया। छापेमारी टीम में उप निरीक्षक आरपी मीणा, प्रधान आरक्षी राकेश कुमार पासवान, प्रधान आरक्षी नॉलेज कुमार और आरक्षी बबलू कुमार शामिल थे।

You may have missed