धोनी को मेगा ऑक्शन में रिटेन करेगी CSK, फ्रेंचाइजी ने कहा हमें अभी भी हमारे कप्तान की हैं जरूरत

स्पोर्ट्स, क्रिकेट। IPL खत्म होने के बाद ये सवाल सबके सामने आ रहे थे की क्या अगले IPL में एमएस धोनी चेन्नई सुपर किंग्स में बने रहेंगे या नहीं। लेकिन अब इसी बीच CSK के अधिकारियों ने इस बात पर मुहर लगा दी है कि अगले सीजन में भी धोनी चेन्नई के लिए ही खेलते नजर आएंगे। इस संबध में CSK फ्रेंचाइजी के एक अधिकारी ने कहा कि नीलामी में पहले रिटेंशन कार्ड का इस्तेमाल टीम के कप्तान को रिटेन करने के लिए किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार, CSK के ऑफिशियल ने रिटेंशन होगा ये सच है, पर कितना रिटेंशन करेंगे ये फिलहाल तय नहीं है, लेकिन रिटेंशन की प्रक्रिया एमएस धोनी के लिए मायने नहीं रखती। हम उनके लिए अपना पहला रिटेंशन कार्ड प्रयोग करने जा रहे हैं। इसके साथ साथ ही CSK ने कहा कि अभी भी जहाज को उनके कप्तान की जरूरत है।

बता दे कि धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने IPL 2021 के फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रनों से हरा दिया था। इस बीच में जब मैच के बाद जब कमेंटेटेर हर्षा भोगले ने धोनी से पूछा कि आप अपने पीछे एक विरासत छोड़कर जा रहे हैं। इस पर धोनी ने मजेदार जवाब देते हुए कहा था कि उन्होंने अब तक IPL छोड़ा नहीं है।

About Post Author

You may have missed