जयपुर के म्यूजियम में लगेगा विराट कोहली का पुतला, वर्ल्ड हेरिटेज-डे पर होगा लोकार्पण

जयपुर। वर्ल्ड हेरिटेज डे के मौके पर नाहरगढ़ जयपुर वैक्स म्यूजियम में मोम के विराट कोहली का पुतला लगाया जाएगा। आज मोम स्टेच्यू का फर्स्ट लुक जारी किया गया। रन मशीन कहे जाने वाले क्रिकेट के किंग विराट कोहली का मोम से बना पुतला नाहरगढ के जयपुर वैक्स म्यूजियम में 18 अप्रैल को वर्ल्ड हेरिटेज डे के अवसर पर स्थापित होने जा रहा है। जयपुर वैक्स म्यूजियम के फाउंडर डायरेक्टर अनूप श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले एक साल से पर्यटकों की ओर से विराट कोहली के स्टैच्यू को बनाने की डिमांड आ रही थी, खासकर के छोटे बच्चे और युवा वर्ग जो विराट के दीवाने हैं। उनका एक स्ट्रॉन्ग ओपिनियन था कि किंग कोहली का स्टैच्यू म्यूजियम में जरूर होना चाहिए। अब चूकि विराट बच्चों और युवाओं के लिए एक स्पोर्ट्स आइकॉन भी बन चुके हैं, अब इससे अच्छा अवसर क्या होगा जब कोहली विश्व क्रिकेट में उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं तो हमने भी निर्णय लिया कि सचिन तेंदुलकर और धोनी के बाद मोम के वैक्स फिगर को अनूप श्रीवास्तव के क्रिएटिव डायरेक्टशन में गणेश और लक्ष्मी की जोड़ी ने लगभग दो महीने के परिश्रम के बाद तैयार किया है। वैक्स के बने विराट के पुतले का वजन 35 किलोग्राम है जबकि हाइट 5 फीट 9 इंच है। विराट की वेशभूषा को बॉलीवुड के डिजाइनर बोध सिंह ने बनाया हैं। म्यूजियम प्रशासन ने आज इस मोम से बने आदमकद पुतले का फर्स्ट लुक जारी किया है। डायरेक्टर अनूप श्रीवास्तव ने बताया कि स्टैच्यू सिलेक्शन को लेकर हमारा हमेशा से ही एक साफ निर्णय रहा है कि म्यूजियम में सेलिब्रिटी से भी ज्यादा उन महान विभूतियों को स्थान दिया जाए, जिनसे हमारी आने वाली पीढ़ी को प्रेरणा मिले। म्यूजियम में अब तक कुल 44 वैक्स के पुतले स्थापित हैं। जयपुर वैक्स म्यूज़ियम पहला ऐसा संग्रहालय है जो लगभग 300 वर्ष पुराने किले में बना हुआ है। साथ ही दुनिया के अन्य म्यूज़ियम से जुदा इसीलिए है कि यहां पर हर पुतले को एक विशेष बने सेट के साथ स्थापित किया गया है। जहां हर बैकड्रॉप को हाथ से बनी पेंटिंग, म्यूरल्स, पुतले से जुड़ी उनकी खास वस्तु, एक्सक्लूसिव फोटो वॉल और एक विशेष महक के साथ रखा गया है। जयपुर वैक्स म्यूजियम की खास बात यह भी है कि यहां सोने के वर्क की नक्काशी से बने रॉयल दरबार में जयपुर रॉयल फॅमिली फिगर भी स्थापित हैं। साथ ही पचास लाख से भी ज्यादा कांच के टुकड़ों और ठीकरी से बना अनूठा शीशमहल म्यूजियम का एक अभिन्न अंग है। जल्द ही रॉयल दरबार में दो ऐतिहासिक विभूतियां और भी स्थापित होने वाली है। विराट कोहली की आदमकद मूर्ति को जयपुर वैक्स म्यूजियम में स्थापित किया जाएगा। विराट की छवि मैदान में एक आक्रामक क्रिकेटर की है इसलिए स्टैच्यू के पोज के लिए भी उनके आक्रामक भाव को ही चुना गया है।

About Post Author

You may have missed