नायब नाजिम के अंतिम दर्शन को उमड़ी भीड़, 5 हजार लोगों ने पढ़ी उनके जनाजे की नमाज

पटना,फुलवारीशरीफ। इमारत ए शरिया बिहार झारखंड, उड़ीसा व बंगाल के नायब नाजिम मौलाना सोहैल अहमद नदवी का शव बुधवार को 12 बजे दिन में उड़ीसा से फुलवारीशरीफ इमारत शरिया के प्रधान कार्यालय पहुंचा। नायाब नाजिम के पार्थिव शरीर के यहां पहुंचते हैं दर्शन के लिए हजारों का सैलाब उमड़ पड़ा। फुलवारीशरीफ के इमारत ए शरिया परिसर में उनके शव को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया। अंतिम दर्शन के बाद शव को उनके पैतृक गांव देवरिया बेतिया के लिए रवाना किया गया। इससे पहले यहां ‘नमाज ए जनाज’ हुई जिसमें करीब 5 हजार लोगों की भीड़ नम आंखों से विदाई नमाज में शामिल हुए। बता दे की इमारत ए शरिया में बुधवार सुबह से नेताओं और आम जन उनके अंतिम दर्शन के लिए जमा थे। जैसे ही शव पहुंचा लोगों की भीड़ उनके अंतिम दर्शन के उमड़ पड़ी। वहीं इमारत ए शरिया में उनके नमाज ए जनाजा में शामिल होने के लिए 5 हजार लोग जमा थे। जिसमें बिहार सरकार के कानून मंत्री शमीम अहमद, सांसद अशफाक करीम, जदयू विधान पार्षद अफाक अहमद खां, नसरूल अजमल नूशी, नीलू चौधरी, फुलवारीशरीफ के विधायक गोपाल रविदास व कई जदयू, राजद व कांग्रेस के नेता मौजूद थे। नमाज ए जनाजा के बाद शव को उनके गांव देवरिया बेतिया के लिए रवाना किया गया। शव के साथ साथ इमारत ए शरिया के अधिकारी और कर्मचारी गण भी जनाजा में शामिल होने के लिए बेतिया रवाना हुए। वही इनके अंतिम दर्शन के दौरान लोगों की आंख नम देखी गई। बड़ी संख्या में महिलायें-पूरूष आंसू बहा रहे थे। मालूम हो कि नायब नाजिम इमारत शरिया मौलाना सोहेल अहमद नदवी उड़ीसा के कटक दौरे पर थे, जहां मंगलवार को एक सम्मेलन के बाद नमाज के दौरान उनका दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था।

About Post Author

You may have missed