PATNA : मसौढ़ी में अपराधियों ने युवक को मारी गोली, PMCH रेफर

मसौढ़ी, पटना। बिहार की राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में दिनदहाड़े अपराधियों ने युवक को गोली मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद युवक को मसौढ़ी के अनुमंडल अस्पताल में भर्ती किया गया है। डॉक्टर ने प्राथिमिकी इलाज के बाद युवक को पटना के पीएमसीएच में रेफर कर दिया।

जहाँ एक ओर घटना के बाद पुरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई वही इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया। साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। बताया जा रहा है कि दो कि संख्या में अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया। युवक की पहचान मसौढ़ी के पटेल नगर निवासी आशुतोष कुमार के रूप में हुई है।

You may have missed