बेगूसराय में अपराधियों ने मछली व्यवसायी को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती, हालत गंभीर

बेगूसराय । जिले के चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के बिक्रमपुर गांव मैहसहा चौर के बंद पड़े चिमनी के पास अपराधियों ने बुधवार की देर रात युवक को गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गया।

उस हालत में परिजनों ने उसे वहां के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घायल की पहचान बिक्रमपुर के संजीत सिंह उर्फ बिलयती सिंह के बेटे बंशीधर कुमार उर्फ छोटू कुमार (28) के रूप में हुई है।
छोटू जलकर के व्यवसाय से जुड़ा हुआ है। देर रात जलकर पर मछली को देखने और चारा देने के लिए एक बच्चे के साथ गया था। वापस लौटने के दौरान गन्ने के खेत में छुपे अपराधियों ने फायरिंग कर दी।
इसमें से एक गोली बंसीधर उर्फ छोटू को लग गई। इसके बाद छोटू बेहोश होकर गिर पड़ा। अपराधी बंशीधर को मरा हुआ समझकर वहां से चले गए।मौके पर मौजूद बच्चे ने बंशीधर के परिजनों को घटना की जानकारी दी।
मौके पर पहुंचकर परिजनों ने तुरंत उसे बेगूसराय के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर है। घटना की पुष्टि करते हुए प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष प्रभात रंजन ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।