January 29, 2026

मुंगेर : चुनावी रंजिश में अपराधियों ने महिला को गोली मारकर किया घायल, अस्पताल में चल रहा इलाज

मुंगेर। मुंगेर जिलें में मंगलवार की देर रात्रि जमालपुर प्रखंड के फरीदपुर ओपी अंतर्गत फरीदपुर काली स्थान के रहने वाली संतोष झा की 33 वर्षीय पत्नी बबली देवी को गोली मारकर घायल कर देने की घटना घटी है। हमलावरों ने उस पर चाकू से भी वार किया है। गोली लगने से बबली देवी बुरी तरह घायल होकर सड़क पर गिर पड़ी। उसे आनन-फानन में परिजनों द्वारा जमालपुर पीएचसी लाया गया। जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेजा। सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। गोलीबारी में घायल बबली देवी ने बताया कि मैं अपने पड़ोसी रिश्तेदार को वार्ड पार्षद के उम्मीदवार में समर्थन दूंगी। उसके लिए अभी से ही आसपास के लोगों को बता भी रही हूं। आगामी नगर निकाय चुनाव में वार्ड पार्षद के प्रत्याशी के रूप में हेमा खड़ी होने वाली है ऐसे में इसकी जानकारी वर्तमान वार्ड पार्षद को मिली। वे लोग नहीं चाहते हैं कि इस गांव से कोई वार्ड पार्षद का उम्मीदवार बने, नहीं तो इस गांव के लोग ही वार्ड पार्षद बन जाएंगे। हमारे द्वारा वार्ड पार्षद का समर्थन करना एवं अभी से ही उनका प्रचार प्रसार शुरू करना उन लोगों को नागवार गुजरा।

जानकारी वह लोग बुधवार की देर रात अपने लोगों के साथ जिसमें चमक लाल मंडल एवं उसका बेटा रोहित कुमार कुशवाहा उर्फ टिंकू, भास्कर मंडल तथा दयानन्द मंडल दो अन्य व्यक्ति के साथ कल देर रात आए और गाली गलौज करने लगे जब मैंने विरोध किया तो वह लोग मुझे गोली मारकर फरार हो गए। उन लोगों ने उस पर चाकू से भी हमला किया है। इस संबंध में फरीदपुर ओपी अध्यक्ष ने कहा कि देर रात गोलीबारी की घटना घटी है। अभी तक आवेदन अप्राप्त है। आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल गोलीबारी की घटना की जांच की जा रही है।

You may have missed