पटना में दो पिस्टल व जिन्दा कारतूस के साथ अपराधी गिरफ्तार, किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फ़िराक में था आरोपी

पटना। राजधानी पटना सहित पुरे बिहार में अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं पटना पुलिस भी इन अपराधियों पर नकेल कसने के लिए लगातार कोशिश कर रही है। वही इसी कड़ी में पटना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। वही अपराधिक घटना को अंजाम देने से पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। पुलिस ने आरोपी के पास से भारी मात्रा में जिंदा कारतूस के साथ आग्नेयास्त्र बरामद किया है। दरअसल, यह पुर मामला जक्कनपुर थाना का है। जहाँ गुप्त सुचना के आधार पर आरोपी गौरव राज उर्फ़ मोनू की गिरफ़्तारी हुई है। पुलिस ने इसके पास से 138 अलग-अलग बोरे में जिन्दा कारतूस, फैक्ट्री मेड 2 पिस्टल, एक रिवाल्वर, दो मैगजीन, आग्नेयास्त्र साफ़ करने का सामान बरामद किया है। वही इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पटना सदर एसपी काम्या मिश्रा ने बताया कि पकड़ में आया आरोपी गौरव राज उर्फ मोनू 10 साल जेल में रहने के बाद बाहर आया था और हथियारों की तस्करी में जुड़ गया था। जिसके पास से फैक्ट्री मेड आग्नेयास्त्र के साथ-साथ फैक्ट्री मेड जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। वहीं सदर एसपी की मानें तो जक्कनपुर थाना क्षेत्र में अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने पहुंचे थे। जहां गौरव राज उर्फ मोनू को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल और भी कई खुलासे होने की आशंका जताई जा रही है।

About Post Author

You may have missed