बिहार में भाजपा की सरकार बनी तो अपराध मुक्त होगा प्रदेश : सम्राट चौधरी

छपरा। बिहार बढ़ते अपराध को लेकर भाजपा प्रदेश सम्राट चौधरी ने चिंता जाहिर की है, नीतीश सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा की प्रदेश में BJP की सरकार बनेगी तो भय मुक्त, अपराध मुक्त बिहार बनेगा। जिसमें हर कोई सम्मान के साथ कहीं भी आ जा सकेगा। उन्होंने आगे कहा की राज्य में बीजेपी की सरकार बनते ही अपराधी बिहार छोड़कर या तो नेपाल भाग जाएंगे नहीं तो गया जी में अपराधियों का पिण्ड दान कर दिया जायेगा। वही यह उक्त बाते आज भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने सारण जिले के अमनौर में खेलों इंडिया के अंतर्गत प्रधानमंत्री युवा ग्रामीण तैराकी प्रतियोगिता सह पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अमनौर में आयोजित तैराकी प्रतियोगिता में केवल दो महिला तैराकों के भाग लेने पर राज्य में व्याप्त भय के माहौल को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि आजादी के 75 सालों के बाद भी राज्य में भय मुक्त व अपराध मुक्त समाज का निर्माण नहीं हो सका। जिससे महिलाओं की भागीदारी इन खेलों में नहीं बढ़ पा रही है। उन्होंने कहा की राज्य में भाजपा की सरकार बनने पर भय मुक्त बिहार का निर्माण होगा। वही इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि बीजेपी सांसद मनोज तिवारी थे। वही इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि खेलों इंडिया कार्यक्रम के माध्यम से अब ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का प्रर्याप्त मंच मिल रहा है। सांसद मनोज तिवारी ने जिअ हो बिहार के लला गीत गाकर इस आयोजन के लिए स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी का आभार प्रकट किया। वही इस दौरान भाजपा प्रदेश महामंत्री जगन्नाथ ठाकुर, मिथलेश तिवारी, छपरा विधायक सीएन गुप्ता, अमनौर विधायक मंटू कुमार सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। वही इस दौरान अतिथियों द्वारा प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया।

About Post Author

You may have missed