मनेर दियारे में कुख्यात लड्डू राय की गोली मार हत्त्या

दस दिन पहले ही जेल से जमानत पर छूट कर आया था लड्डू राय

मनेर। आपसी वर्चस्व की लड़ाई और पूर्व के विवाद को लेकर बेखौफ अपराधियों ने कुख्यात लड्डू राय को मनेर के ब्रह्चारी दियारे में गोली मार कर हत्या कर दिया। हत्त्या समेत कई संगीन मामले का आरोपी कुख्यात लड्डू राय दस दिन पूर्व ही जेल से जमानत पर बाहर आया था। ब्रह्मचारी निवासी लड्डू राय की हत्या से आक्रोशित उसके समर्थक ग्रामीणों ने दानापुर मनेर मुख्य मार्ग को जाम कर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। इधर हत्त्या की सूचना पर पहुंची पुलिया ने दियारे से लड्डू राय की लाश को कब्जे में करके पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कारवाई में जुट गई। पुलिस ने सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों को समझा बुझाकर सड़क जाम समाप्त कराया।
मनेर के ब्रह्मचारी गाँव निवासी कुख्यात लड्डू राय पर हत्या समेत कई संगीन मामले चल रहे थे । हाल ही में जेल से कई मामलों में जमानत मिलने पर लड्डू राय जेल से छुटकर बाहर आया तो उसके पूर्व के दुश्मन उसके पीछे पड़ गए और मौका पाकर दियारे में उसे गोलियां स्व भून डाला । दियारे में बालू खनन को लेकर आपसी वर्चस्व की लड़ाई में लड्डू राय की हत्त्या की बात सामने आ रही है । हत्या की खबर से ब्रह्मचारी गांव में कुख्यात लड्डू राय के परिजनों में कोहराम मच गया। लाश को कब्ज़े में करने पहुंची शाहपुर और आसपास के थानों की पुलिस को आक्रोशित ग्रामीणों का कोप भाजन बनना पड़ा। लोगों ने सड़क जाम कर गुस्से का इजहार किया। पुलिस अफसरों ने किसी तरह समझाया और आश्वासन दिया कि हत्त्यारों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी तब जाकर लोंगो ने सड़क जाम हटाया।
उधर मनेर के ही हल्दी छपडा में बालू खनन को लेकर वर्चस्व की लड़ाई में दो गुटों में जमकर गोलियां चली है जिनमे चार पांच लोगों के घायल होने की खबर है।

About Post Author

You may have missed