क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी, बिना सब्सक्रिप्शन एशिया कप व वर्ल्ड कप दिखाएगा डिज्नी+हॉटस्टार

मुंबई। जियो सिनेमा के राह पर चली हॉटस्टार। बता दे की पुरे आईपीएल के दौरान देश के जाने-माने कारोबारी मुकेश अंबानी ने जिओ सिनेमा पर मुफ्त में आईपीएल दिखाने का फैसला लिया था। इस क्रम में OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने शुक्रवार को अनाउंसमेंट किया है कि यूजर्स ऐप पर एशिया कप 2023 व ICC मेंस क्रिकेट वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सभी मैच फ्री में देख सकेंगे। बता दे की हॉटस्टार अपनी व्यूअरशिप बढ़ाने के लिए मुकेश अंबानी के जियो सिनेमा का तरीका आजमाने जा रहा है। ऐसा करके डिज्नी+हॉटस्टार जियो सिनेमा की इंडिया में ग्रोथ को चैलेंज करना चाहता है। बता दे की जियो सिनेमा ने आईपीएल 2023 के सभी मैच फ्री में दिखाए थे, जिससे कंपनी को रिकॉर्ड व्यूअरशिप मिली थी।
यूजर्स बिना सब्सक्रिप्शन के देख सकते है मैच
जियो सिनेमा की तरह डिज्नी+हॉटस्टार भी अब एशिया कप और वर्ल्ड कप के सभी मैच फ्री में दिखाकर रिकॉर्ड व्यूअरशिप हासिल करना चाहता है। यूजर्स जो डिज्नी+हॉटस्टार ऐप यूज करते हैं, उन्हें एशिया कप और वर्ल्ड कप के सभी मैच देखने के लिए किसी सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं होगी। वही डिज्नी+हॉटस्टार के हेड साजिथ शिवनंदन का कहना है की हमारी कंपनी भारत में तेजी से विकसित हो रही, OTT इंडस्ट्री में सबसे आगे है। दर्शकों के अनुभव को बढ़ाने के लिए हमने अब तक कई इनोवेशन पेश किए हैं, उनसे हमने ग्लोबली अपने दर्शकों को काफी खुश किया है। वही अब हम एशिया कप और ICC मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 को सभी दर्शकों के लिए फ्री में अवेलेबल कर रहे हैं। वॉल्ट डिज्नी और नेटफ्लिक्स जैसी कंपनियों को टक्कर देना चाहती है जियो सिनेमा बताया जा रहा है की जियो सिनेमा इंडियन मार्केट में वॉल्ट डिज्नी Co और नेटफ्लिक्स Inc जैसी बड़ी कंपनियों को टक्कर देना चाहती है। पिछले महीने जियो सिनेमा ने एक वर्ष के लिए 999 में सब्सक्रिप्शन प्लान की अनाउंसमेंट की थी। अब धीरे-धीरे जियो सिनेमा अपने फ्री-कंटेंट को कम कर रहा है।

About Post Author

You may have missed