भारत में कोरोना रिटर्न्स : हवाई सफर करने वालों के लिए नई गाइडलाइन जारी, मास्क लगाना होगा अनिवार्य

पटना, (राज कुमार)। भारत में कोरोना की तीसरी लहर समाप्त होने के बाद देश के लोगों को संक्रमण से कुछ राहत मिली हुई थी कि अब एक बार फिर कोरोना के केसों में वृद्धि देखने को मिली है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 7240 मामले दर्ज किए गए हैं जो कि पिछले कई महीनों के बाद मिलने वाला अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। अधिकांश कोरोना के नए मरीज महाराष्ट्र और केरल जैसे राज्यों से सामने आ रहे हैं जो कि केंद्र सरकार के लिए परेशानी का एक बड़ा सबब बनता जा रहा है। वहीं केंद्र सरकार लगातार देश में वैक्सीनेशन बढ़ाने के लिए प्रयासरत है। कोरोना की चौथी लहर को देखते हुए केंद्र सरकार ने लोगों से बढ़-चढ़कर कोरोना की बूस्टर डोज लेने की अपील की है वहीं अब देश में हवाई सफर करने वाले यात्रियों के लिए भी केंद्र सरकार ने यात्रा संबधी नई गाइडलाइन जारी कर दिया हैं। नई गाइडलाइन के मुताबिक हवाई सफर कर रहे यात्रियों को एरोप्लेन में मास्क लगाना अनिवार्य होगा और इसके साथ-साथ मास्क नहीं लगाने वाले यात्रियों को विमान से यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

जानकारी के अनुसार, दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश के बाद डायरेक्टर जनरल आफ सिविल एवियशन डीजीसीए द्वारा करुणा प्रोटोकॉल के सख्ती से पालन का निर्देश जारी किया गया है। बुधवार को जारी आदेश में डीजीसीए ने विमानन कंपनियों से यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि विमान में सभी यात्री मास्क पहने हो और मास्क का असाधारण प्रस्तुति में और वाजिब कारणों से ही हटाया जा सकता है। डीजीसीए ने कहा कि यदि कोई यात्री बार-बार चेतावनी के बाद भी निर्देशों का पालन नहीं करता है तो उसे प्रस्थान से पहले विमान से उतार दिया जाना चाहिए। इसके साथ ही विमानन कंपनियों को वेबसाइट ट्रैवल एजेंट कॉल सेंटर सहित अन्य माध्यमों से यात्रियों की जरूरी एहतियातन सूचना देने का निर्देश भी दिया गया है।

About Post Author

You may have missed