BIHAR : सरकारी कार्यालयों में हुआ कोरोना विस्फोट, सर्वे निदेशालय के 5 अधिकारी कोरोना संक्रमित
पटना। बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने से स्थिति भयावह होती जा रही है। गुरुवार को पटना के सरकारी कार्यालयों में कोरोना विस्फोट हुआ है। सर्वे निदेशालय के 5 अधिकारी कोरोना संक्रमित हुए हैं। जिसमें एक उपसचिव और बाकी सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी हैं। वहीं समाज कल्याण विभाग के 4 और समाज कल्याण निदेशालय के भी 4 अधिकारियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जबकि बोरिंग रोड स्थित बंधन बैंक के 16 कर्मचारियों में 3 पॉजिटिव पाए गए हैं, 3 अन्य की भी सेहत खराब है। 6 कर्मचारी सेल्फ आइसोलेशन में हैं। लेकिन, बैंक में अभी भी कामकाज चल रहा है। वहीं पटना के सगुना मोड़ के पास हाइटेक हॉस्पिटल में एक बुजुर्ग की कोरोना से मौत हो गई है। वहीं जमुई लोक शिकायत निवारण कार्यालय के एक कर्मचारी की पटना में मौत हो गई है। कोरोना से जमुई में यह चौथी मौत है।
राजगीर का नेचर सफारी बंद
कोविड संक्रमितों की बढ़ती संख्या के बाद अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल राजगीर का नेचर सफारी बंद कर दिया गया है। अगले आदेश तक ब्रह्म कुंड भी बंद रहेगा। तकनीकी खराबी के कारण रोपवे पहले से ही बंद है। ब्रह्मकुंड में तालाबंदी के बाद स्थानीय पंडा और दुकानदारों में मायूसी छा गई है।
भाजपा कार्यालय है खुला, मास्क और सैनिटाइजर की व्यवस्था
पटना में पार्टी कार्यालयों में भी सन्नाटा पसरा है। राजद के बाद अब जदयू कार्यालय को भी बंद कर दिया गया है। लेकिन भाजपा कार्यालय खुला हुआ है। गेट पर मास्क और सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है। कार्यकर्ताओं और नेताओं को पार्टी कार्यालय आने के लिए मना किया गया है। पदाधिकारी केवल जरूरी कामों के लिए ही कार्यालय आ सकते हैं। जदयू कार्यालय के बाहर नोटिस लगा दिया गया है। मीडियाकर्मियों की भी इंट्री बंद की गई है। कार्यालय के अंदर कुछ ही लोग दिख रहे हैं।
अस्पताल से भागी कोरोना संक्रमित महिला
भागलपुर के मायागंज अस्पताल से एक कोरोना संक्रमित महिला भाग गई है। कोरोना संक्रमित होने की वजह से गार्ड ने भी महिला को नहीं रोका। बीमार मां से मिलने का बहाना बनाकर महिला अस्पताल से निकल गई। उधर, अस्पताल प्रशासन की ओर से भी कोरोना संक्रमित महिला की कोई खोजबीन नहीं की जा रही है। महिला का नाम ललिता देवी है, वह संत नगर तिलकामांझी की रहनेवाली है।
बांका के युवक की मौत
बांका जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 116 को पार कर गया है। जिसमें अब तक करीब 25 लोगों को जान चली गई है। यहां के शंभूगंज बाजार के युवक छोटू कुमार साह की कोरोना से गुरुवार को मौत हो गई। भागलपुर के मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी जान चली गई। युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे परिवार में कमाई करने वाला वही एक शख्स था। शंभूगंज बाजार में ही वह दुकान चलाता था।
बुधवार को पटना में 11 मौत
बता दें बुधवार को प्रदेश में 21 लोगों की जान चली गई। जबकि पटना में 16 साल की बच्ची, सीआइडी इंस्पेक्टर और बास अधिकारी समेत 11 लोगों की मौत सिर्फ पटना में हुई। इनमें पीएमसीएच में 4, एनएमसीएच और एम्स में 3-3 और पारस अस्पताल में एक की मौत शामिल है। इसके साथ ही पॉजिटिव केस में मंत्री मदन सहनी के अलावा प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद, एस सिद्धार्थ जैसे बड़े नाम सामने आ चुके हैं। आईपीएस बलराम चौधरी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
होम आइसोलेशन में हैं मुख्य सचिव
मंत्री मदन सहनी होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे हैं। वहीं मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह भी होम आइसोलेशन में हैं। गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद और आईपीएस बलराम चौधरी पटना एम्स में इलाज करा रहे हैं। जबकि, वित्त विभाग के प्रधान सचिव डॉ.एस सिद्धार्थ होम आइसोलेशन में हैं।


