October 5, 2024

पटना में भाजपा की कोर कमेटी की बैठक हुई सम्पन, चुनावी तैयारी व गृह मंत्री शाह के बिहार दौरे पर हुई मंथन

पटना। भाजपा आगमी लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी में जुट गई है। खासकर बिहार में भाजपा एक्शन मोड में है। बता दे की प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने जंबो जेट कमेटी का गठन कर लिया है। वही कमेटी के गठन के बाद कोर कमेटी की बैठक बुलाई गई है। वही इस कोर कमेटी की बैठक में वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों पर विमर्श किया जाना है। बता दे की BJP प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने 2024 और 2025 चुनाव को देखते हुए कमेटी के गठन को अंतिम रूप दे दिया है। कमेटी के गठन के बाद पहली कोर कमेटी की बैठक आयोजित की गई है। वही इस कमेटी की बैठक में नए सदस्यों को भी जगह दी गई है। संजय मयूख, नितिन नवीन और दिलीप जायसवाल नए सदस्य के रूप में शामिल किए गए हैं। बता दे की आज राजधानी पटना के निजी होटल में भाजपा कोर कमेटी की बैठक आयोजित की गई। वही इस बैठक में बिहार भाजपा के तमाम बड़े नेताओं ने हिस्सा लिया। बिहार प्रभारी विनोद तावड़े, प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय बैठक में शामिल हुए। वही इस बैठक में बिहार में गठबंधन का स्वरूप कैसा होगा, कौन-कौन से डाल NDA में शामिल होंगे और सीटों का फार्मूला क्या होगा इस पर नेता चर्चा कर रहे हैं। वही इसके अलावा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर भी चर्चा हुई है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि केंद्र गृह मंत्री अमित शाह प्रवास यात्रा के तहत बिहार का दौरा कर रहे हैं।
16 सितंबर को अमित शाह का दौरा
बता दे की गृह मंत्री अमित शाह मधुबनी के झंझारपुर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। नित्यानंद राय ने कहा कि गृह मंत्री के लिए वहां की जनता इंतजार कर रही है और नरेंद्र मोदी के संदेश को लेकर वह बिहार पहुंच रहे हैं। प्रवास यात्रा कार्यक्रम के तहत उनका झंझारपुर आगमन हो रहा है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed