बिहारियों को लेकर दिए विवादित बयान पर फंसे गोवा के मुख्यमंत्री, प्रमोद सावंत के खिलाफ पटना में केस दर्ज

पटना। बिहारियों के ऊपर गोवा के CM प्रमोद सावंत ने जो विवादित बयान दिया है उस पर बवाल मचा हुआ है। वही कई राजनैतिक दल गोवा के CM के इस बयान का विरोध कर रहे हैं। JDU, RJD और जाप बिहारियों के बारे में की गयी टिप्पणी को गलत ठहरा रहे हैं। बता दे की JDU नेता मनीष सिंह ने गोवा के CM प्रमोद सावंत के खिलाफ पटना में केस दर्ज कराया है। बिहारियों पर आपत्तिजनक टिप्पणी किये जाने के मामले में यह केस दर्ज हुआ है। JDU नेता मनीष सिंह ने गोवा के CM को बिहारियों से बिहार आकर माफी मांगने को कहा। जेडीयू नेता मनीष सिंह ने गोवा के CM प्रमोद सावंत के खिलाफ पटना मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पटना सदर के समक्ष मुकदमा दर्ज कराया है। जेडीयू नेता ने कहा कि गोवा के CM कह रहे हैं गोवा में 90 फीसदी अपराध के जिम्मेदार बिहारी और बिहार के मजदूर हैं। गोवा के CM को यह बात समझना होगा कि बिहार और बिहार के लोग अपनी मेधा के बल पर पूरे विश्व में अपनी पहचान बनाए हैं। बिहार सबसे ज्यादा IAS, IPS और आईआईटीयन पैदा करने वाला राज्य है।

बिहारियों के प्रति इस तरह की अपमान जनक भाषा का प्रयोग नहीं होना चाहिए। वही आगे जेडीयू नेता ने कहा कि उन्होंने कोर्ट से गोवा के CM पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही कहा कि लोगों को आपस में लड़ाने की कोशिश नहीं होनी चाहिए। उन्होंने गोवा के CM को माफी मांगने को कहा है नहीं तो बिहार आकर उन्हें कोर्ट में जवाब देना होगा। दरअसल, गोवा में बढ़ रहे अपराधों को लेकर वहां के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने अजीबो-गरीब बयान दिया कहा कि 90 फीसदी अपराध यूपी और बिहार के प्रवासी मजदूर करते हैं। वही गोवा के मुख्यमंत्री के इस टिप्पणी को बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने गलत बताया। कहा कि कम से कम मुख्यमंत्री को ऐसा नहीं बोलना चाहिए। यह बिहार और बिहारियों का घोर अपमान हैं। गोवा के सीएम के विवादित बयान पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ट्विटर के जरिए जबाव दिया। कहा कि ‘केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल जी के बाद अब गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शर्मनाक बयान देकर बिहार और बिहारियों का घोर अपमान किया है। BJP और भाजपाई नेताओं को बिहार और बिहारियों से नफरत क्यों है? केंद्र की BJP सरकार बिहार के सभी हकों, वाजिब माँगों व अधिकारों को लेकर सदा नकारात्मक और उदासीन क्यों रहती है?

About Post Author

You may have missed