राजधानी में लगातार बढ़ रहा संक्रमण : दूसरे दिन भी मिले 100 से अधिक मरीज़, फिर खुलेगा कोविड सेंटर

  • पटना में 569 हुई कुल सक्रिय मरीजों की संख्या

पटना। राजधानी पटना में लगातार दूसरे दिन भी संक्रमितों का आंकड़ा 100 के पार पहुंचा। बुधवार को पटना जिले में 102 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये़ मंगलवार को जिले में 124 नये मरीज मिले थे। इसके साथ ही जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 569 पहुंच गयी है। ये नये केस जिले के 47 क्षेत्रों से मिले हैं। इनमें सर्वाधिक खाजपुरा व शास्त्रीनगर के 9-9 मरीज शामिल हैं। वही, लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने कंगन घाट में बने कोविड सेंटर को खोलने का निर्णय लिया है। इस सेंटर पर शुक्रवार से वैसे कोविड मरीजों का इलाज शुरू हो जायेगा, जो घर पर रहकर अपना इलाज नहीं कराना चाहते हैं। इस सेंटर में फिलहाल 100 बेड रखे गये हैं, लेकिन अगर जरूरत पड़ी तो बेडों की संख्या 200 कर दी जायेगी।
दिल्ली, महाराष्ट्र, यूपी से आने वालों पर फोकस
स्वास्थ्य विभाग ने महाराष्ट्र, केरल, दिल्ली, यूपी और कर्नाटक से आने वाले लोगों पर अधिक फोकस करते हुए जांच करने को कहा है। टेस्टिंग बढ़ाने, ट्रैकिंग करने, इलाज, टीकाकरण और कोरोना नियमों का पालन कराने पर ध्यान देने को कहा गया है। स्वास्थ्य टीम को ऐसी जगहों से आने वाले लोगों की पहचान कर जीनोम सीक्वेंसिंग करने कहा है।
राज्य में मिले 178 नये कोरोना संक्रमित
राज्य में पिछले 24 घंटे में 178 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं। पटना के बाद दरभंगा में 10 नये संक्रमित मिले हैं। गया में आठ, बांका में सात, खगड़िया में चार, अररिया, सहरसा व मुजफ्फरपुर में तीन- तीन, कटिहार, मुंगेर, रोहतास व सारण में दो-दो और अरवल, औरंगाबाद, भोजपुर, बक्सर, जहानाबाद, मधेपुरा, मधुबनी, नालंदा, पूर्णिया, शिवहर, सुपौल व वैशाली में एक-एक नये संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा अन्य राज्यों के चार लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है। वही अब राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या अब 933 हो गयी है।

About Post Author

You may have missed