मुख्यमंत्री ने AN कॉलेज में नवनिर्मित भवन का किया उद्घाटन, बोले- हमारा इससे खास लगाव…साफ-सफाई व पठन-पाठन सुचारू रूप से कराते रहें

  • सीएम नीतीश ने कॉलेज परिसर का किया मुआयना

पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज अनुग्रह नारायण कॉलेज में नवनिर्मित देशरत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद बहुद्देशीय भवन का फीता काटकर एवं शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन किया। वही उद्घाटन करने के पश्चात् मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित भवन का निरीक्षण भी किया। मुख्यमंत्री नीतीश ने कॉलेज परिसर का भी मुआयना किया। वही इस दौरान अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि खाली जगहों में कॉलेज प्रशासन पठन-पाठन को लेकर जिस प्रकार का निर्माण कार्य चाहती है, उसमें सहयोग करें। वही भवन के विस्तारीकरण को लेकर इनकी कोई योजना है तो उस पर भी कार्य करें। उन्होंने आगे कहा की AN कॉलेज से हमारा पुराना लगाव है। जब हम विधायक व सांसद थे उस दौरान भी हम यहां टहलने आया करते थे। जब से हम सरकार में आये हैं तो AN कॉलेज को बेहतर बनाने के लिये हरसंभव सहयोग दिया है। अनुग्रह नारायण कॉलेज बेहतर कॉलेज है, यहां पठन-पाठन सुचारू रूप से कराते रहें।

कॉलेज परिसर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें और सभी चीजों का प्रबंधन व्यवस्थित ढंग से करें। वही इस कार्यक्रम की शुरूआत में मुख्यमंत्री ने स्व. अनुग्रह नारायण सिंह और स्व. सत्येन्द्र सिन्हा के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी। वही इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री को स्मृति चिह्न व पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया। वही इस अवसर पर भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री बी. कार्तिकेय धनजी, मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. शशि प्रताप शाही, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर.के. सिंह, अनुग्रह नारायण सिंह कॉलेज के प्राचार्य प्रो. डॉ. प्रवीण कुमार, पटना के जिलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा, बिहार राज्य नागरिक परिषद् के पूर्व महासचिव अरविंद कुमार सहित अन्य वरीय अधिकारीगण, प्राध्यापकगण एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

About Post Author

You may have missed