PATNA: राजद कार्यालय में पुण्यतिथि पर याद किये गए पूर्व प्रधानमंत्री स्व. वी.पी.सिंह

????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????

पटना। आज राजद के राज्य कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री स्व। विश्वनाथ प्रताप सिंह जी की पुण्यतिथि, प्रदेश उपाध्यक्ष वृषिण पटेल जी की अध्यक्षता में मनायी गई। वही इस अवसर पर नेताओं ने स्व. विश्वनाथ प्रताप सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। वही वक्ताओं ने कहा कि स्व. वी.पी.सिंह एक ईमानदार एवं कर्तव्यनिष्ठ नेता थे। वे 7 दलों को मिलाकर राष्ट्रीय मोर्चा का गठन किया था। वे 2 दिसम्बर 1989 को भारत के 8वें प्रधानमंत्री बने थे। वे यूपी के मुख्यमंत्री, केन्दीय वाणिज्य मंत्री तथा केन्द्रीय वित्त मंत्री भी बने थे। उन्होंने पिछड़ो को आरक्षण दिया तथा सामाजिक न्याय की धारा को मजबूत किया। स्व. वी.पी.सिंह जी ने जो मंडल आयोग की सिफारिश लागू की थी उसमें बहुत सारी अनुशंसायें अभी तक लागू नहीं हो सकी है। राजद तमाम सिफारिशों को लागू कराने के लिए उनके प्रति कृत संकल्पित है। वही इस अवसर पर माल्यार्पण करने वालों में राष्ट्रीय महासचिव बीनू यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, जावेद इकबाल अंसारी, सिपाही लाल महतो, राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध कुमार मेहता, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, मृत्युंजय कुमार तिवारी, पूर्व विधान पार्षद आजाद गांधी, प्रदेश महासचिव भाई अरूण कुमार, प्रमोद कुमार राम, फैयाज आलम कमाल, डॉ। कुमार राहुल सिंह, खुर्शीद आलम सिद्दिकी, ई। अशोक यादव, मुकुंद सिंह, अभिषेक सिंह, गुलाम रब्बानी, राजेश पाल, संटू कुमार यादव, प्रमोद कुमार सिन्हा, रितू जायसवाल, डॉ. अशोक कुमार गुप्ता, कुमर राय, राजेश यादव, गोपाल कृष्ण चंदन, शिवेन्द्र कुमार तांती, उपेन्द्र चन्द्रवंशी, विनोद यादव, मनोहर यादव, सरवर आलम, ओमप्रकाश शर्मा, फुदेना रविदास, रविकांत, चन्देश्वर प्रसाद सिंह सहित दर्जनों नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने स्व. वी.पी.सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

About Post Author

You may have missed