December 12, 2024

इंडिया गठबंधन के सभी घटक दल पूरी तरह से एकजुट, कहीं किसी प्रकार की नाराजगी नहीं : विजय चौधरी

पटना। बिहार की सियासत में पिछले एक महीने से जेडीयू और आरजेडी के रिश्तों के बीच खटास की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। चर्चा है कि नीतीश कुमार लालू और तेजस्वी यादव से नाराज चल रहे हैं। मकर संक्रांति के भोज में भी राबड़ी आवास पर लालू-नीतीश में दूरियां नजर आई थीं। रिश्तों में दूरियों की खबर आने के बाद जेडीयू की तरफ से सफाई आई है। जेडीयू ने कहा है कि हमारे दल में कोई नाराज नहीं है और ना ही किसी बात की तकलीफ है। सीएम नीतीश कुमार के करीबी मंत्री विजय चौधरी ने दावा किया है कि इंडी गठबंधन में किसी तरह की कोई नाराजगी नहीं हैं। उन्होंने कहा कि नाराज कौन है ये मीडिया के लोग से ही पता चलता है। हमारी पार्टी में न कोई नाराज है न किसी तकलीफ में है। चीजें जल्दी तय हो ये अच्छी बात होती है, सीट शेयरिंग जल्दी होता तो अच्छा होता। सबलोग लगे हैं, हमारे गठबंधन में कोई नाराज नहीं है। हमारे गठबंधन का स्वरूप अलग है, आरजेडी के साथ कांग्रेस और वामपथी के साथ समझौता था वो पहले से साथ है और उन लोगों का हो गया होगा।जेडीयू अभी कर्पूरी जयंती की तैयारी कर रही है। वहीं आरजेडी विधायक भाई बीरेंद्र के यह कहने पर कि लालू प्रसाद के आशीर्वाद से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने हुए हैं, इस पर विजय चौधरी ने कहा कि हमारा गठबंधन लालू प्रसाद की पार्टी के साथ हुआ है। वहीं संयोजक पद ठुकराने पर कहा कि हमलोग शुरू से कह रहे हमें कोई पद नहीं चाहिए। जेडीयू किसी पद की आकांक्षी नही है। राम मंदिर उन्होंने कहा कि हमे सूचना नहीं है कि आमंत्रण आया है की नहीं। मंदिर बना है वहां किसी को जाने से रोका नहीं गया है। राम मंदिर अभी ही जाना जरूरी थोड़ी है। राम मंदिर मेरे आवास पर भी है आइए आपलो राम जी से मिलवा देंगे। नीतीश कुमार की भूमिका इंडिया गठबंधन में क्या है वो पूरे देश के लोग जानते हैं। उन्हीं के द्वारा इसकी शुरुआत हुई है, इतने के बाद उनकी भूमिका क्या जानना। हर आदमी इनकी भूमिका जनता है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed