राफेल डील में चौकीदार ही भागीदार: कांग्रेस

25 अगस्त से 6 सितंबर तक प्रदेश स्तर पर पत्रकारों को राफेल डील के बारे में दी जायेगी जानकारी

पटना। अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी द्वारा राफेल डील में बड़े पैमाने पर धांधली को राज्य, जिला, प्रखंड एवं पचायत स्तर तक बड़ा आंदोलन चलाने के लिये प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने सदाकत आश्रम में एक बैठक का आयोजन किया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रभारी अध्यक्ष कौकब कादरी ने कहा कि राफेल डील सौदा में बड़ी धांधली हुई है तथा अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी ने इसे राज्य, जिला एवं पंचायत स्तर तक ले जाकर बड़ा जन-आंदोलन बनाने का निदेश प्रदेश कांग्रेस को दिया है। श्री कादरी ने कहा कि यूपीए सरकार के दौरान 526 करोड़ रुपए प्रति राफेल की कीमत के सौदे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में तीन गुणा का इजाफा क्यों हुआ? उन्होंने कहा कि इस सौदे के बारे में रक्षा मंत्रालय को कोई जानकारी नहीं है तथा इस डील में चौकीदार ही भागीदार है। श्री कादरी ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के आये निदेश के अनुसार 25 अगस्त से 6 सितंबर तक प्रदेश स्तर पर वरिष्ठ नेताओं द्वारा पत्रकारों को राफेल डील के बारे में जानकारी दी जायेगी। ये पत्रकार सम्मेलन पटना, पूर्णिया, गया एवं किशनगंज में आयोजित होंगे। 7 से 15 सितम्बर तक जिला स्तर पर धरना एवं प्रदर्शन का आयोजन किया जायेगा। श्री कादरी ने कहा कि 16 सितम्बर से 30 सितम्बर तक राज्य स्तर पर धरना एवं प्रदर्शन का कार्यक्रम है। राज्य स्तरीय प्रदर्शन एवं धरना कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष, कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता, कांग्रेस कार्यकारिणी के सदस्य एवं राज्य के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। श्री कादरी ने कांग्रेसजनों से अनुरोध किया कि इन कार्यक्रमों को मजबूती एवं दृढ़ता से राज्य एवं जिला स्तर पर चलाएं।
बैठक को पूर्व मंत्री विजय शंकर दूबे, प्रेमचन्द्र मिश्र, कृपानाथ पाठक, लाल बाबू लाल, डॉ. समीर कुमार सिंह, सुश्री पूनम पासवान, विधायक राजेश कुमार, बंटी चौधरी, राजेश राम, पूर्व विधायक जनार्दन शर्मा, सिद्धनाथ राय, आजमी बारी, ब्रजेश पांडेय, श्रीमती रीता सिंह, श्रीमती सुधा मिश्र, श्रीमती सुनयना झा, सरोज तिवारी, अशोक गनन, विजय शेखर चट्टान, शारीफ रंगरेज, शशि रंजन, सुनील कुमार सिंह ने भी संबोधित किया।

About Post Author

You may have missed