घुसपैठियों के वोट से सत्ता हासिल करना चाहती है कांग्रेस : प्रभाकर मिश्र
पटना। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने कांग्रेस पर जोरदार प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने तुष्टीकरण की नीति अपनाकर देश का काफी नुकसान किया। कांग्रेस और दूसरे विपक्षी दलों की ओर से एसआईआर का विरोध किया जाना तुष्टीकरण की राजनीति का ही एक हिस्सा है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि कांग्रेस घुसपैठियों के वोट से सत्ता हासिल करना चाहती है। लेकिन, कांग्रेस का मंसूबा कभी पूरा नहीं होनेवाला। घुसपैठियों को न तो वोट देने दिया जाएगा और न ही भारत में रहने दिया जाएगा। केंद्र की एनडीए सरकार एक- एक घुसपैठिए को भारत की जमीन से हटाकर दम लेगी। कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने भारत में प्रवेश के लिए घुसपैठियों को खुली छूट दे दी थी। यही कारण है की देश में बांग्लादेशी और दूसरे घुसपैठियों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हुई। उन्होंने कहा कि देश में मुस्लिम वोटरों की संख्या में 40 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इनमें 15 फीसदी मुस्लिम बांग्लादेशी हैं। पश्चिम बंगाल के 24 परगना में मुस्लिम आबादी वर्तमान में 33 प्रतिशत है, जो 1940 में 9 प्रतिशत थी। इस बेतहाशा वृद्धि का कारण कुछ और नहीं, बल्कि बांग्लादेशी घुसपैठिए हैं। इन्हीं बांग्लादेशी घुसपैठियों के वोट से पश्चिम बंगाल में ममता दीदी चुनाव जीतना चाहती हैं। यही वजह है कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस और दूसरे विपक्षी दल एसआईआर का विरोध कर रहे हैं। घुसपैठियों को मतदान से दूर रखने की एसआईआर एक सराहनीय पहल है। इसके लिए निर्वाचन आयोग प्रशंसा का पात्र है।


