August 30, 2025

अग्निपथ के विरोध जंतर-मंतर पर कांग्रेस का सत्याग्रह, राहुल गांधी ने की अपना जन्मदिन ना मनाने की अपील

पटना। देश में सेना बहाली के लाई गई केंद्र सरकार के अग्निपथ स्कीम को लेकर बिहार समेत देश के कई राज्यों में मचे घमासान के बीच अब विपक्षी दल भी मैदान में उतर गए हैं। अग्निपथ स्कीम के खिलाफ कांग्रेस ने आज दिल्ली के जंतर-मंतर पर सत्याग्रह करने का एलान कर दिया है। बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता इस सत्याग्रह कार्यक्रम में शामिल होंगे और केंद्र सरकार से इस स्कीम को वापस लेने की मांग करेंगे। कांग्रेस ने राहुल गांधी के जन्मदिन सत्याग्रह अग्निपथ योजना के खिलाफ सत्याग्रह करने का फैसला लिया है।
राहुल गांधी ने की अपना जन्मदिन ना मनाने की अपील
राहुल गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से उनका 53वां जन्म दिन नहीं मनाने की अपील की थी। राहुल की तरफ से कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने अपील जारी की थी। जिसमें देश के युवाओं की पीड़ा को देखते हुए उनके साथ खड़ा होने की बात कही गई थी। इधर, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी युवाओं के नाम संदेश जारी कर उनसे शांति बनाए रखने की अपील की थी और कहा था कि कांग्रेस युवाओं के साथ है। जानकारी के अनुसार, सेना बहाली को लेकर केंद्र सरकार की तरफ से लाई गई अग्निपथ स्कीम का पूरे देश में विरोध हो रहा है। स्कीम के खिलाफ पिछले पांच दिनों से युवा सड़क पर उतर कर उग्र प्रदर्शन कर रह हैं। खासकर बिहार में इसका व्यापक असर देखा जा रहा है। वही शनिवार को अग्निपथ स्कीम के खिलाफ छात्र संगठनों ने बिहार बंद बुलाया था, जिसका कई राजनीतिक दलों ने भी समर्थन किया।

You may have missed