PATNA : उपद्रवियों पर लगाम के लिए बुलाई गई आरपीएसएफ की बटालियन, सख्ती से निपटने आदेश जारी

पटना। अग्निपथ सेना भर्ती योजना के विरोध में जगह-जगह हो रहे प्रदर्शन के दौरान रेलवे को भारी क्षति हो रही है। प्रदर्शनकारियों के उपद्रव पर लगाम लगाने के लिए रेलवे ने भी कमर कस लिया है। सुरक्षा के मद्देनजर भागलपुर में आरपीएसएफ की पूरी बटालियन भेजी जा रही है। शनिवार को इस बारे में आरपीएफ इंस्पेक्टर और स्टेशन अधीक्षक को पत्र मिल गया है। बताया गया कि आरपीएसएफ बटालियन में 80 जवान और अफसर होंगे। अगर उप्रदवियों ने रेल परिचालन में किसी तरह की बाधा पहुंचाने की कोशिश की तो उनपर सीधी कार्रवाई होगी। भागलपुर में रेलवे यार्ड होने के साथ-साथ यह बड़ा स्टेशन है और यहां कई ट्रेनों की रैक खड़ी रहती है। उपद्रवी किसी तरह का नुकसान न पहुंचा सकें, इसके लिए पूरी तैयारी की गई है।
बसों की सुरक्षा कड़ी करने का निर्देश
वही परिवहन विभाग के सचिव ने सरकारी बसों की सुरक्षा का निर्देश जिलाधिकारी व एसएसपी को दिया है। पत्र में कहा कि छात्र व नौजवानों द्वारा सरकारी संपति व बसों को क्षतिग्रस्त किया जा रहा है। इसीलिए भागलपुर, गया, औरंगाबाद, नवादा, मुंगेर, पटना, आरा, बिहार शरीफ प्रतिष्ठानों में स्थित बसों की सुरक्षा की समुचित व्यवस्था की जाए। इधर क्षेत्रीय प्रबंधक पवन कुमार शांडिल्य ने बताया कि सभी डिपो में सुरक्षा कड़ी हो गयी है। बिहार बंद होने के कारण तीनों डिपो से लगभग 40 गाड़ियां नहीं चलीं।

About Post Author

You may have missed