कांग्रेस नेताओं ने वीर शहीदों की आत्मा की शांति के लिए निकाला कैंडल मार्च

पटना। पटना के बोरिंग रोड में कांग्रेस के अध्यक्ष मदन मोहन झा के निर्देश पर कांग्रेसजन द्वारा पंचमुखी मंदिर से बोरिंग रोड चौराहा तक पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों के आत्मा के शांति लिए कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। कैंडल मार्च का नेतृत्व बिहार प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्षा श्रीमती अमृता भूषण ने की। मार्च के उपरांत मीडिया से बात करते हुए अमृता भूषण ने कहा कि हमारे CRPF के जाबांज सैनिकों के ऊपर कायराना हमले से हम सभी बेहद आहत हैं। हमारा देश इन शहीदों का ऋण कभी नहीं चुका पायेगा। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे। हम तमाम देशवासियों को चाहिए इस समय राजनीति को भूल कर देशहित में शहीद के परिवार के साथ खड़ें हो और ऐसी नीति बनाई जाए ताकि देश को ऐसे आघात दोबारा न झेलना पड़े।
इस दौरान विधायक अमित टुन्ना , श्रीमती भावना झा जी, बंटी चौधरी, सुबोध कुमार, कुमार आशीष, राजेश राठौड़, सतेंद्र बहादुर, मुकेश दिनकर, सुधा मिश्रा, राकेश यादव, दौलत इमाम, पंकज यादव, अनुराग चंदन,रंजीत यादव, मुकुल् यादव,विजय कृष्ण झा, बंटी यादव, राजीव कुमार, मृगेंद्र सिंह, तमन्ना, तनसीन, अनुराग, नकीब , नासिर आदि नेताओं व सैंकड़ो कार्यकताओं ने भाग लिया।
