नौबतपुर थाना का बादीपुर गांव दहलने से बचा, मिला सिलेंडर बम मोके पर पहुची पुलिस

फुलवारी / नौबतपुर। नौबतपुर का वादीपुर गांव में अहले सुबह सिलेंडर बम मिलने से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। शनिवार की सुबह नौबतपुर के बादीपुर में बम फिट कर गांव उड़ाने की थी साजिश, एक महिला की सजगता से विफल हो गया। बताया जाता है कि जनार्दन वर्मा के घर के पीछे किसी ने बम फिट कर फरार हो गया। एक महिला शौच के लिए निकली थी तो सिलेंडर बम पर नजर परते ही वह शोर मचाते हुए चिल्लाने लगी । जब वहां आस पास के लोग पहुँचे तो देखा कि बिजली के पोल से तार से कनेक्ट कर गैस सिलिन्डर में जोड़कर बम फिट किया हुआ है तो लोगो ने पुलिस को सूचना दीया । स्थानीय पुलिस मौके पर पहुच कर आला अधिकारियों को सूचित किया है। बम डिफिउज़ करने वाले को बुलाया जा रहा है .पुलिस ने पूरे घटनास्थल को सील कर वहाँ ग्रामीणों के आने जाने पर रोक लगा दी है । साजिश है या बम धमाका करने की ही योजना था यह तो एक्सपर्ट की टीम और जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा । बहरहाल पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों में तरह तरह की चर्चाएं चल रही है।

राजधानी पटना से करीब 15 किलोमीटर की दूरी पर नेशनल हाइवे 98 पर स्थित बादीपुर गांव अहले सुबह ही दहलने से बच गया। गाँव मे सिलेंडर बम देख पूरे इलाके में हड़कम्प मच गया। सिलेंडर और बिजली हीटर से वायर कनेक्ट कर बम विष्फोट की साजिश रचा गया था। सिलेंडर और हीटर से जुड़ा वायर बगल के बिजली के पोल से कनेक्ट करके धमाका करने की योजना बनाई गई। सिलेंडर बम मिलने से ग्रामीणों में सनसनी और दहशत का माहौल बना हुआ है। किसी को समझ मे नही आ रहा है कि इस गांव के लोगो से क्या दुश्मनी निकाला गया।नौबतपुर एसएचओ ने बताया कि प्राइमरी इन्वेस्टिगेशन में तो किसी सरफिरे की करतूत लगती है। किसी ने परेशान करने के लिए ऐसा किया होगा। फिर भी पुलिस चौकस है और पटना जे बम डिफ्यूजर टीम को बुलाया गया है। जहां पर सिलेंडर और हीटर से वायर जुड़ा मिला है उसे घेराबंदी कर वहाँ पुलिस तैनात कर दिया गया गया है।

About Post Author

You may have missed