राहुल की न्याय यात्रा में नीतीश पर हमलावर हुई कांग्रेस, जयराम रमेश बोले- हमारा काम हिट, किसी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं

किशनगंज। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज बिहार में दाखिल हो गई है। किशनगंज पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। राहुल की यात्रा में भारी भीड़ उमड़ी। इस दौरान कांग्रेस लीडर जयराम रमेश ने महागठबंधन का पाला बदलकर बीजेपी के साथ जाने वाले नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला। उन्होने कहा कि हमें नीतीश कुमार से कोई सर्टिफिकेट नहीं चाहिए, राहुल गांधी की न्याय यात्रा को बिहार में भरपूर समर्थन मिल रहा है। जयराम रमेश ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में जो भी सत्ता परिवर्तन हुआ है। वो दिल्ली में बैठे सूत्रधार ने करवाया है। हमने तो न्याय यात्रा में शामिल होने के लिए नीतीश कुमार को भी आमंत्रण दिया था। लेकिन वो तो गिरगिट निकले। दिल्ली में बैठे सूत्रधार ने मुहूर्त निकाल लिया कि बिहार में कांग्रेस की यात्रा पहुंचने के पहले हेडलाइन मैनेजमेंट करो और ड्रामा रचो। जयराम रमेश ने कहा कि राहुल की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने के लिए तेजस्वी यादव को भी आमंत्रण भेजा गया है। बंगाल में ममता बनर्जी को भी भेजा गया था। आपको बता दें राहुल गांधी के किशनगंज प्रवेश करने के बाद न्याय यात्रा के झन्डे का आदान-प्रदान हुआ। यहां बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमिटी के द्वारा बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी को झंडा सुपुर्द किया गया। जिसके बाद न्याय यात्रा खगड़ा रेल फाटक होते हुए चारघरिया बॉर्डर होते हुए अररिया जिला की सीमा में प्रवेश कर जाएगी।

About Post Author

You may have missed