January 26, 2026

बिहार सरकार कुटीर व लघु उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए कृतसंकल्प : नंदकिशोर

पटना सिटी। बिहार सरकार राज्य में कुटीर व लघु उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए कृतसंकल्प है। लोगों को रोजगार देने के लिए सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है। यह बातें गुरुवार को पटना सिटी के मेहंदीगंज के बिरुआचक में स्मॉल एंड मीडियम इंडस्ट्रीज के तहत स्टार्टअप मशीनरी इंडिया का शुभारंभ करते हुए विधायक व पूर्व पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कही। उन्होंने बताया कि इस फर्म के शुभारंभ होने से लोगों को सस्ते व उचित कीमत पर कुटीर व लघु उद्योग को स्थापित करने के लिए मशीन उपलब्ध करायी जाएगी।
वहीं फर्म के निदेशक आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि सभी मशीनरी आधुनिक व डिजिटल तकनीक में उपलब्ध है, जो कम लागत पर कुटीर व लघु उद्योगों का उत्पाद उत्पन्न करेगा। इस मौके पर प्रवीण कुमार, कौशलेंद्र कुमार, जीत यादव, राहुल कुमार समेत फर्म के सभी कर्मी मौजूद थे।

You may have missed