संभावित हार की बौखलाहट से परेशान हैं नेता प्रतिपक्ष : रंजीत

पटना। जदयू के प्रदेश सचिव रंजीत कुमार झा ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तीखा प्रहार करते हुए कहा है कि तारापुर और कुशेश्वरस्थान में हार तय देख कर तेजस्वी अभी से बौखलाहट में कुछ भी अनाप-शनाप बोल रहे हैं। इनकी बातों से प्रतीत होता है कि इन्हें लोकतांत्रिक संस्थाओं पर भी भरोसा नहीं है।
श्री झा ने कहा कि शायद तेजस्वी भूल गए हैं कि ये राजद काल का जंगलराज नहीं है जहां अराजकता के दम पर चुनाव जीता जाता था। जनता को नीतीश कुमार में पूर्ण विश्वास है। एनडीए की प्रचंड विजय सुनिश्चित है। आगे यह भी कहा कि शायद तेजस्वी को डर इस कारण लग रहा है कि 90 के दशक में जब वो बड़े हो रहे थे तो उनके माता-पिता के शासनकाल में बैलेट से ‘जीन’ निकलता था। उन्होंने कहा कि ये नीतीश कुमार की सुशासन की सरकार है, जहां अब ईवीएम से केवल जनता का जनादेश निकलता है।
श्री झा ने आगे कहा कि नीतीश सरकार ने हर वर्ग को बराबर सम्मान दिया है। वर्ष 2000 में किसी को रिजर्वेशन नहीं था आज आर्थिक एवं सामाजिक स्थिति को देखते हुए सभी जरूरतमंदों को इसका लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार पहला राज्य है जिसने पंचायती चुनाव में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण है। इतना ही नहीं, बिहार में जो विकास का काम हुआ है वह किसी से छिपा नहीं है।
श्री झा ने अंत में कहा कि यह सब जानते हुए भी तेजस्वी कुसंस्कारी राजनीति से प्रेरित होकर अनाप शनाप गप्पबाजी कर रहे हैं। केवल हम को ही नहीं, नेता प्रतिपक्ष को भी इस बात का भरोसा है कि इस बार भी तारापुर और कुशेश्वरस्थान में जनता का व्यापक जनादेश एनडीए कैंडिडेट को मिलने जा रहा है।

About Post Author

You may have missed