PATNA : कोतवाली पुलिस ने 4 साइबर ठगों को वारदात को अंजाम देने से पहले किया गिरफ्तार, सभी आरोपी गया जिले के है

पटना। राजधानी पटना में साइबर फ्रॉड करने वाले 4 लोगों को कोतवाली पुलिस ने पकड़ा है। बता दे की कोतवाली थाना क्षेत्र के हनुमान मंदिर के समीप साइबर ठगों को गुप्त सुचना पर घटना को अंजाम देने से पहले ही धर दबोच लिया गया है। वही इस दौरान पुलिस ने साइबर ठगों के कब्जे से 3 PAYTM,POS मशीन, 4 मोबाइल, 2 मोटर साइकल और 1 ATM कार्ड बरामद किया है। मिली जानकारी के अनुसार ये सभी अंतरराज्यीय साइबर क्राइम गिरोह के सदस्य हैं। वही गिरफ्तार आरोपी राजीव रंजन, उज्जवल राज, अभिमन्यु और राजवीर राज सभी गया जिले के रहने वाले है। इसके पास से 3 PAYTM,POS मशीन, 4 मोबाइल, 2 मोटर साइकल और 1 ATM कार्ड बरामद हुआ है। वही पुलिस की पूछताछ में साइबर ठगों ने कई राज उगले हैं। वहीं साइबर ठगों ने बताया की PAYTM,POS मशीन से कैसे लोगों के क्रेडिट कार्ड से बिना किसी मैसेज के रुपये निकाल कर अपने बैंकों के खातों में ट्रांसफर कर लिया करता था, ये भी आरोपियों ने पुलिस को बताया है। ये मास्टरमाइंड ठग भीड़ भार वाले जगहों जैसे रेलवे स्टेशन, मंदिर जैसे जगहों पर लोगों को अपना टारगेट बनाते थे, जिसका क्रेडिट कार्ड का वाईफाई ऑन रहता उस व्यक्ति के नजदीक पहुंच, उसके अकाउंट से छोटे-छोटे अमाउंट में रुपये की निकाशी कर अपने फर्जी बने अकाउंट में ट्रांसफर कर लेते थे। फिलहाल पुलिस अब इनके द्वारा बताये नेटवर्क को खंगालकर इस गैंग के बाकी सदस्यों की तलाश में जुट गई है। वहीं इनके बैंक अकाउंट को भी फ्रिज करवा दिया गया है।

About Post Author

You may have missed