कांग्रेस का सवाल-‘क्या मोदी-शाह का आईएसआई के साथ महागठबंधन है?’

अमृतवर्षाः कांग्रेस ने पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर बेहद आक्रामक तरीके से हमला बोला है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पूछा कि क्या मोदी-शाह और आईएसआई (पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी) के बीच महागठबंधन है। कांग्रेस ने साल 2016 में सेना द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक की दूसरी वर्षगांठ के मौके पर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया और दावा किया कि ‘मोदी-शाह का पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ महागठबंधन है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह भी आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री जवानों की वीरता का श्रेय लेते हैं, लेकिन जब उनके हितों की बात आती है तो वह उनके साथ ‘विश्वासघातश् करते हैं।कई पूर्व सैनिकों की मौजूदगी वाले संवाददाता सम्मेलन में सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने 30 मार्च, 2016 को कोलकाता में सार्वजनिक रूप से यह बयान देकर कि ‘पठानकोट आतंकवादी हमले की जांच में पाकिस्तान ने गंभीरता से प्रयास किए हैंश्, पाकिस्तान की आईएसआई की सराहना क्यों की? क्या इसके बाद 5 अप्रैल, 2016 को आईएसआई ने यह दावा नहीं किया, कि पठानकोट में भारत ने अपने सैनिक खुद मारे हैं?
उन्होंने सवाल किया कि क्या पूर्व आईएसआई प्रमुख, ले जनरल असद दुर्रानी ने यह नहीं कहा कि आईएसआई नरेंद्र मोदी को भारत का प्रधानमंत्री बनाए रखना चाहती है? क्या इससे यह साबित नहीं होता कि पाकिस्तानी आईएसआई और मोदी-शाह की जोड़ी के बीच महागठबंधन है?

About Post Author

You may have missed