तेजस्वी यादव जल्द होंगे बिहार के नए मुख्यमंत्री, सीएम नीतीश का अब ख़त्म हुआ जनाधार : सम्राट चौधरी

पटना। बिहार में तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनने को लेकर बयान लगातार जारी है। आरजेडी की ओर से तो कई नेता मंत्री लगातार ये कह रहे कि नीतीश कुमार तेजस्वी यादव को जल्द ही सीएम बनाने वाले हैं। नीतीश भी अब तक कई तरह के इशारे कर चुके हैं। इधर, मंगलवार को बीजेपी से नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने ट्वीट में एक बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि आरजेडी के मंत्री ने एलान कर दिया है कि तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री होंगे। नीतीश कुमार का जनाधार खत्म हो गया है। उनको अब शर्म आनी चाहिए। ट्वीट में उन्होंने लिखा कि “बिहार राजद के मंत्री का ऐलान तेजस्वी होंगे बिहार के मुख्यमंत्री। बिहार में नीतीश कुमार जी का जनाधार खत्म हो चुका है तथा उनकी राजनीतिक हैसियत भी समाप्त हो चुकी है। अब तो नीतीश कुमार जी शर्म कीजिए। हालांकि अपने ट्वीट में चौधरी ने किसी भी आरजेडी कोटे से मंत्री का नाम नहीं लिया है, लेकिन सोमवार को बी बिहार के शिक्षा मंत्री ने एक ट्वीट में कहा था कि शिक्षित बिहार, तेजस्वी बिहार। उनके इस ट्वीट को लेकर भी कई तरह के सियासी मायने लगने लगे। कहा गया कि लगता है बिहार अब तेजस्वी के ही नेतृत्व में आगे बढ़ेगा।
तेजस्वी को सीएम बनते देखने की आरजेडी की चाहत
उधर, आरजेडी के कई नेता पहले ही तेजस्वी के सीएम होने को लेकर एलान कर चुके हैं। खुद जगदानंद सिंह ने भी कहा है कि जल्द ही तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे। सोमवार को मृत्युंजय तिवारी ने भी कहा है कि तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री बनने वाले हैं। आरजेडी के सभी नेता और मंत्री ये चाह रहे कि तेजस्वी बिहार के सीएम बने।

About Post Author

You may have missed