CM नीतीश का जनता दरबार आज : जनसुनवाई कार्यक्रम में इन मामलों से जुड़ी सुनेंगे शिकायतें, ऑनलाइन आवेदकों को ही मिलेगी अनुमति

पटना। प्रदेश में जनता के दरबार कार्यक्रम सोमवार को आयोजित होगा। सीएम नीतीश जनसुनवाई करके जनता की समस्याओं का निराकरण करेंगे। जानकारी के अनुसार, महीने का दूसरा सोमवार होने के चलते यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। लोग शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, श्रम संसाधन, विज्ञान प्रावैधिकी, आईटी, सामान्य प्रशासन समेत अन्य विभागों से जुड़ी शिकायतों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे। बताया जा रहा हैं की बिहार की जनता की शिकायत सुनने के लिए जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम शुरू किया था। इसमें सीएम सीधे जनता से बात करते हैं और जनता की समस्याओं का समाधान करके पदाधिकारियों को तुरंत कार्यवाही के निर्देश देते हैं। वही अगर आप भी मुख्यमंत्री के सामने अपनी समस्या रखना चाहते हैं, तो ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर जनता के दरबार में शामिल हो सकते हैं। इसकी वेबसाइट https://jkdmm.bih.nic.in/Jantadarbar/Default.aspx है। इस वेबसाइट पर कोई भी कार्यक्रम के लिए आवेदन कर सकता है। वही जनता दरबार में जनसुनवाई के लिए एक मोबाइल ऐप भी जारी किया हैं। जिसके माध्यम से भी सीधे सीएम से जुड़ कर अपनी शिकायतों का समाधान कराया जा सकता हैं।
