जदयू विधायकों को CM नीतीश का निर्देश, बोले- अपने क्षेत्र की समस्या सदन में रखें

पटना। सीएम नीतीश ने अपने जदयू विधायकों से कहा है कि सदन में क्षेत्र की समस्या से संबंधित प्रश्नों और अपने विचारों को प्रमुखता से रखें। सदन में पूरे समय उपस्थित रहें। मुख्यमंत्री बुधवार को जदयू विधानमंडल दल की बैठक को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में विधान परिषद की 24 सीटों पर होने वाले चुनाव पर चर्चा की। कहा कि इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है। चुनाव में आप सभी को भी सक्रिय भूमिका निभानी है। यूक्रेन में फंसे बिहार के लोगों के संबंध में कहा कि वहां से विद्यार्थियों और अन्य को लाने के लिए केंद्र सरकार पूरी तरह लगी हुई है। राज्य सरकार भी केंद्र से निरंतर संपर्क में है। राज्य सरकार अपने खर्च पर दिल्ली-मुंबई से बिहार के लोगों को यहां ला रही है। बता दे की बैठक का संचालन ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने किया।

NDA उम्मीदवारों की घोषणा जल्द : सीएम नीतीश

विधान परिषद की 24 सीटों (स्थानीय निकाय) पर चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद एनडीए उम्मीदवारों की घोषणा करने की तैयारी तेज हो गई है। जदयू विधानमंडल दल की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा को इस संबंध में पहल करने को कहा है, ताकि जल्द ही एनडीए उम्मीदवारों की घोषणा की जा सके। उमेश कुशवाहा ने कहा कि वे गुरुवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष से इस संबंध में बात करेंगे।

About Post Author

You may have missed