बांका में भीषण सड़क में हादसे में साला-बहनोई की मौत, जानिए पूरा मामला

बांका। बिहार के बांका जिले में सड़क हादसे में बाइक सवार साला-बहनोई की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। घटना धोरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत धोरैया-पंजवारा मुख्य सड़क पर रामकोल और सादपुर गांव के बीच बुधवार रात की है। घटना की सूचना मिलने पर पंजवारा पुलिस और धोरैया पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की जांच कर रही है। धोरैया थाना के सीमा में होने के कारण पंजवारा पुलिस मौके से वापस लौट गई है। वहीं धोरैया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है। हादसे में मारे गये एक व्यक्ति की पहचान बौंसी के समीप कैरी गांव निवासी पारितोष दास और दूसरे की गोड्डा जिला के पोड़ैयाहाट सरबा गांव निवासी बालकृष्ण दास के रूप में हुई है। दोनों युवकों के पास से बरामद आधार कार्ड पर उनकी पहचान की गयी है।

बताया जा रहा हैं की बाइक सवार साला-बहनोई थे। वे धोरैया के धरहरा गांव के एक रिश्तेदार के यहां से बौंसी स्थित कैरी जा रहे थे। तेज गति से बाइक से दोनों बौंसी की तरफ तेज गति से जा रहे थे। इसी दौरान सादपुर और रामकोल के बीच धोरैया की तरफ से आगे-आगे जा रही एक लकड़ी लोड जुगाड़ गाड़ी में बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। अंधेरा और बाइक की गति तेज होने के कारण टक्कर का कारण बताया जा रहा है। बाइक सवार दोनों युवक का सर सीधे जुगाड़ गाड़ी पर लधे लकड़ी से टकरा गया। हेड इंज्यूरी होने के कारण दोनों की मौत मौके पर ही हो गयी। धक्के के कारण जुगाड़ गाड़ी भी सड़क किनारे करीब 10 फीट दूर खाई में जा गिरी। मौके से जुगाड़ का चालक भाग निकला। हादसे में जुगाड़ के चालक के भी घायल होने की बात कही जा रही है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर मृतकों के परिजन भी मौके पर पहुंचे।

About Post Author

You may have missed