PATNA : एक अन्ने मार्ग से 7 सर्कुलर रोड शिफ्ट होंगे CM नीतीश, मुख्यमंत्री आवास में बढे संक्रमण के कारण हुआ फैसला

पटना। बिहार में मुख्यमंत्री आवास में एक के बाद एक कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सीएम नीतीश कुमार अब दूसरे घर में शिफ्ट हो सकते हैं। सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार सीएम नीतीश कुमार 7 सर्कुलर रोड में शिफ्ट हो जाएंगे। दरअसल सीएम नीतीश कुमार के आवास एक अन्ने मार्ग के लगभग सभी कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इसके बाद बांकी के और कर्मचारियों का सेंपल लिया गया है। अगर इनके रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाए जाते हैं तो नीतीश कुमार 7 सर्कुलर रोड आवास में शिफ्ट हो सकते हैं।

7 सर्कुलर रोड आवास को किया जा रहा है तैयार

इधर साथ 7 सर्कुलर रोड को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए तैयार किया जा रहा है। क्योंकि एक अण्णें मार्ग का मुख्यमंत्री आवास कोरोना की तीसरी लहर में पूरी तरह प्रभावित हो चुका है। यहां के 32 कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब बांकी के कर्मचारियों का भी सेंपल जांच के लिए भेजा गया है। अगर ये भी पॉजिटिव पाए जाते हैं तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने दूसरे घर में शिफ्ट हो जाएंगे।

पहले भी यहां रह चुके हैं नीतीश कुमार

7 सर्कुलर रोड मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पंसदीदा जगह है। 2014 में जब उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा दिया था तब उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री की हैसियत से 7 सर्कुलर रोड को अपना नया ठिकाना बनाया था। और अब एक बार फिर मुख्यमंत्री आवास में कोरोना के मामले सामने आने के बाद वह यहां शिफ्ट हो सकते हैं।माना जाता है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए सात नंबर शुभ है

बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री कोरोना की चपेट में

बिहार के सियासी गलियारे में कोरोना की धमक तेज है। बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री समेत 10 से ज्यादा मंत्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। तो वहीं जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिह, हम सुप्रीमो जीतनराम मांझी, उनकी पत्नी, बेटी, बहू, पीए गणेश पंडित, बार्डीगार्ड समेत 18 लोग संक्रमित पाए गए थे। तो वही कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा भी कोराना पॉजिटिव पाए गए है। इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार में 14 लोग संक्रमित पाए गए थे। जिनमें 6 फरियादी, पांच होटल स्टॉफ और 3 बिहार पुलिस के जवान शामिल थे। जिसके बाद सीएम नीतीश कुमार ने भी कोरान टेस्ट कराया था। जिसमें उनका रिपोर्ट नेगेटिव आया था।

About Post Author

You may have missed