26 को सीएम नीतीश पहुंचेंगे फतुहा, दिवंगत कार्यकर्ताओं के परिजनों से मिलेंगे; जाप कार्यकर्ताओं ने की बैठक

फतुहा। 26 मार्च को शाम चार बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फतुहा पहुंचेंगे। सोनारु स्थित एक निजी स्थान पर पहुंचकर अपने दल के पुराने कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री अपने दिवंगत कार्यकर्ताओं के परिजनों से भी मुलाकात करेंगे। इसके बाद कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके लिए सोनारु में सभा स्थल निर्धारित किया गया है। सभा स्थल पर चल रहे तैयारियों की जायजा लेने के लिए जदयू कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश सचिव संतोष कुशवाहा ने बताया कि कार्यकर्ताओं की मांग रही है कि फतुहा को पूर्ण अनुमंडल की दर्जा जल्द से जल्द मिले। वहीं संतोष कुशवाहा के मुताबिक कार्यकर्ताओं द्वारा बीते वर्ष टूटे लोहा पुल की मरम्मती की भी मांग की जाएगी। साथ ही शहर व तालाबों के सौन्दर्यीकरण व पार्क व खेलकूद के लिए एक मिनी स्टेडियम की भी मांग की जाएगी। फतुहा में मुख्यमंत्री के आगमन की सूचना से फतुहा वासियों में भी विकास की उम्मीद जगी है। फतुहा वासी मुख्यमंत्री के द्वारा की जाने वाली घोषणाओं पर उम्मीद की आस जगाए बैठे हैं। वैसे बैठक में जदयू के युवा प्रदेश सचिव सत्येंद्र यादव, प्रखंड अध्यक्ष रंधीर यादव, नगर अध्यक्ष सतपाल सिंह आजाद, अनुरोध कुमार, मुन्ना यादव, राम केसटो सिंह, विनोद कुमार समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

जाप कार्यकर्ताओं ने की बैठक
फतुहा। गुरुवार को स्टेशन रोड स्थित जाप कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने एक बैठक आयोजित किया। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष बबन कुमार ने किया। बैठक में सर्व सम्मति से मृत्यु भोज, बाल विवाह, जैसे सामाजिक कुरीतियों को राजस्थान के तर्ज पर बहिष्कार करने का प्रस्ताव पारित किया गया तथा सरकार से इन कुरीतियों को दुर करने के लिए ठोस कानून पारित करने की मांग की। मौके पर जाप कार्यकर्ताओं में बबलू कुमार, संदीप कुमार, धर्मवीर कुमार, डा पंकज, मुकुल कुमार, कमलेश कुमार समेत कई कार्यकर्ता शामिल थे।

About Post Author

You may have missed