राजद की इफ्तार पार्टी में शामिल होंगें सीएम नीतीश, कई सियासी दिग्गजों का होगा जुटान

पटना। बिहार के सियासी गलियारे में अभी इफ्तार पार्टी का दौर चल रहा है। सीएम नीतीश और बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी समेत कई मंत्रियों व नेताओं ने पिछले दिनों इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था। इसी कड़ी में आज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर इफ्तार की दावत रखी है। वही अब से कुछ समय पहले ही आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव को चारा घोटाला के डोरांडा कोषागार मामले में जमानत मिल गई है वहीं अब दूसरी ओर यह खबर आ रही हैं तेजस्वी यादव की इफ्तार पार्टी में सीएम नीतीश भी शामिल होने वाले हैं। ऐसे में माना जा रहा हैं की तेजस्वी यादव की इफ्तार पार्टी की रौनक और बढ़ने वाली है। तेजस्वी ने सीएम नीतीश कुमार से लेकर तमाम राजनीतिक दिग्गजों को दावत में आने का न्यौता दिया है। तेजप्रताप यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी इसमें शामिल होने के लिए न्यौता दिया गया है। बताया जा रहा है कि सीएम नीतीश ने तेजस्वी का न्यौता स्वीकार किया है, जिसके बाद तेजस्वी यादव से सीएम नीतीश कुमार समेत कई नेताओं की मुलाकात संभव है।
बोचहां उपचुनाव में जीत के बाद तेजस्वी का शक्ति प्रदर्शन हैं इफ्तार पार्टी
जानकारी के अनुसार, लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान और VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी के भी तेजस्वी यादव की इफ्तार पार्टी में आने की संभावना है। इस इफ्तार पार्टी को बोचहां उपचुनाव में शानदार जीत के बाद तेजस्वी का शक्ति प्रदर्शन भी माना जा रहा है। मुकेश सहनी और चिराग पासवान पर भी सबकी नजरें हैं। आरजेडी की ओर से मुकेश सहनी और चिराग पासवान को साधने की कोशिश भी होगी। गुरुवार को तेजप्रताप ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी इसमें शामिल होने के लिए न्यौता दिया गया है। तेजप्रताप यादव ने ट्वीट कर कहा है कि रमजान के मुबारक मौके पर माननीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी का पाटलिपुत्र की पावन धरती पर 10 सर्कुलर रोड पर आयोजित दावते इफ्तार में हार्दिक स्वागत है। वही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि कोविड के कारण पिछले दो वर्षों में इफ्तार पार्टी का आयोजन नहीं हो सका था। मगर इस वर्ष इफ्तार पार्टी का आयोजन पूरे जश्न के साथ किया जा रहा है। इसके पहले हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सरकारी आवास पर दावत ए इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया।

About Post Author

You may have missed