फतुहा में कार्यकर्ताओं-प्रतिनिधियों से मिले सीएम नीतीश, जनहित से जुड़े कार्यों को पूरा करवाने का दिया आश्वासन

फतुहा। अपने निजी यात्रा के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फतुहा के सोनारु गांव पहुंचे। सबसे पहले मंच से उन्होंने कार्यकर्ताओं व उपस्थित ग्रामीणों का अभिवादन स्वीकार किया। इसके बाद कार्यकर्ताओं के द्वारा पुष्प माला से स्वागत किया गया। फतुहा के तरफ से उन्हें एक मोमेंटो दिया गया। अभिवादन के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने इस कार्यक्रम को निजी बताते हुए बिना माइक लिए कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों को संबोधित करते हुए नये पीढ़ी के बच्चों को सामाजिक धारा से जोड़कर पढ़ने के लिए प्रेरित करने तथा समाज में भाईचारा स्थापित करने के लिए अपील किया।
उन्होंने बताया कि फतुहा आने का कई बार कार्यक्रम निर्धारित किया लेकिन मुख्यमंत्री के नाते व्यस्तता और कोरोना संकट के कारण नहीं आ सका। इसके बाद उन्होंने मंच से उतरकर कार्यकर्ताओं तथा पंचायत प्रतिनिधियों से मुलाकात की। प्रतिनिधियों के द्वारा फतुहा को पूर्ण अनुमंडल का दर्जा देने, पुनपुन नदी पर लोहा पुल की मरम्मत करवाने, जेठुली में श्मशान घाट की समस्या को निदान करने तथा फतुहा-पटना के बीच नगर बस सेवा की शुरूआत करने संबंधी ज्ञापन सौंपे गये। उन्होंने जनता की सेवा करने के लिए कई जनहित से जुड़े कार्यों को पूरा करवाने का आश्वासन दिया। इसके बाद पुराने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर पंडाल से बाहर निकल गये। इसके पहले वे धनरुआ से आने के क्रम में प्रखंड के जैतिया पंचायत व मासाढी पंचायत के कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात किया। इस मौके पर जदयू के प्रदेश स्तर से प्रखंड स्तर तक के सभी कार्यकर्ता मौजूद थे।

About Post Author

You may have missed